Bhilwara-Wife Was Not Returning From Her Parents' House, Angry Husband Cut Off His Private Part
bhilwara-Wife was not returning from her parents' house, angry husband cut off his private part

Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी के मायके से वापस नहीं लौटने पर ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया। पत्नी शादी के एक महीने बाद ही मायके गई थी और वापस नहीं आ रही थी।

इस दौरान युवक ने कई बार पत्नी को ससुराल बुलाने की कोशिश की थी। घायल युवक को भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Bhilwara में पति ने काटा खुद का प्राइवेट पार्ट

Bhilwara

भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद क्षेत्र के झालरिया गांव में 25 वर्षीय युवक श्यामलाल ने मानसिक तनाव के चलते ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। बताया जा रहा है कि श्यामलाल की शादी जनवरी 2025 में पूजा नाम की युवती से हुई थी।

लेकिन कुछ दिनों बाद पूजा अपने मायके चली गई और फिर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया।

शादी के बाद से ही पीहर में बैठी पत्नी से था परेशान

Bhilwara

घायल युवक के एक रिश्तेदार ने बताया कि युवक भीलवाड़ा (Bhilwara) आसींद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह कमाई के लिए छोटा-मोटा काम करता है। शादी के बाद से ही पत्नी नहीं आ रही थी इसी के चलते वह मानसिक रूप से पीड़ित हो गया था।

श्यामलाल के परिजनों के मुताबिक युवक ने पत्नी को मनाने की काफी कोशिशें की लेकिन हर बार नाकाम रहा। इन हालातों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर में अकेला था तो उसने ब्लेड से खुद को घायल कर लिया।

गंभीर हालत में देखते हुए किया उदयपुर रैफर

Bhilwara

उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा (Bhilwara) उसे ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल में इलाज कराने को कहा है। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं नहीं होने के कारण महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

वहीं बेटे की हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे झालरिया से महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा (Bhilwara) ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर उदयपुर रैफर कर दिया। जहां युवक का उपचार जारी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W….’ अंग्रेजों की पूरी टीम 3 रन पर हुई ढेर, 10 बल्लेबाज ज़ीरो पर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड