Bigg Boss 18: Vivian Dsena And Chahat Pandey Clashed In The Nomination Task, This Person Will Be Sent To Jail

Big Boss 18: बिग बॉस 18 (Big Boss 18) पहले एपिसोड से कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ों को लेकर फेमस है। शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से तू तू-मैं मैं शुरु हो गई है। इसी के साथ शो में विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान लड़ाई होते देखने को मिली है। घर के अंदर (Bigg Boss 18) एटीट्यूड और बदतमीजी को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। वहीं, जेल जाने वाले शख्स का भी नाम सामने आ गया है।

Bigg Boss 18: विवियन और चाहत के बीच तकरार

Big Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन डीसेना और चाहत पांडे, इस शख्स को भेजा जाएगा जेल
Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Big Boss 18) में पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ बुलाकर नॉमिनशन की प्रक्रिया पूरी की गई। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गजब की तकरार होते देखने को मिल रही है। बिग बॉस 18 में इस सीजन का पहला टास्क होगा, जिसमें बाजी पलटती देखी जाएगी। नए-नए दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं। इस दौरान चाहत पांडे की विवियन डिसेना से बहस होते देखने को मिलेगी। सामने आए प्रोमो में वकील गुणरत्न सदावर्ते को अन्न-जल त्याग देने की भी बात करते देखा जा सकता है।

करणवीर मेहरा ने गुणरत्न को किया नॉमिनेट

Big Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन डीसेना और चाहत पांडे, इस शख्स को भेजा जाएगा जेल
Bigg Boss 18

बिग बॉस (Big Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर मेहरा, गुणरत्न को नॉमिनेट करते हैं। वह कहते हैं कि गुणुरत्न उन्हें अलग ही केस लगते हैं। यह सुनते ही गुणरत्न भी करणवीर को नॉमिनेट कर देते हैं। गुणरत्न कहते हैं कि वह उन्हें नहीं जानते। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है।

इसी प्रोमो में विवियन डिसेना को चाहत पांडे नॉमिनेट करती हैं। वह तर्क देती हैं कि विवियन बहुत घमंडी हैं, उनमें एटीट्यूड है। तब विवियन कहते हैं कि ये एटीट्यूड तभी आता है, जब सामने वाला बदतमीजी करता है। इसके बाद विवियन और चाहत आपस में भिड़ जाते हैं।

ब्रेकिंग – RBI का चौंकाने वाला ऐलान, 2000 रूपये के नोट के बाद बंद हुए 200 रूपये के नोट, लोगों में मचा हड़कंप

करणवीर, ईशा और अविनाश को मिली स्पेशल पावर

Big Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन डीसेना और चाहत पांडे, इस शख्स को भेजा जाएगा जेल
Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Big Boss 18) के पहले टास्क में करणवीर, ईशा और अविनाश को एक विशेष अधिकार दिया गया है। उन तीनों को ये अधिकार है कि वह एक सदस्य को चुनें, जो जेल में बंद रहेगा। करणवीर ने गुणरत्न का नाम लिया, तो गुणरत्न कहते हैं कि वह भूख हड़ताल करेंगे, अन्न त्याग देंगे, लेकिन जेल नहीं जाएंगे।

6,6,6,6,6,6,….. रणजी में सरफराज खान ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए 275 रन की खेली पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के