Biggest-Charpai-In-World-Which-Made-By-Man

Biggest Charpai : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह हर चीज को देखने को मिल जाएगी जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड होते रहते हैं जिनमें से कुछ यूनीक वीडियो वायरल हो जाते हैं. लोगों को उनको देखने में भी काफी मजा आता है. और वह यूजर्स का दिल भी जीत लेते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है जो यूजर्स को सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई दंग रह रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पंजाब के अमृतसर का ही बताया जा रहा है.

अमृतसर में हैं दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई

Biggest Charpai

अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खाट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई पूरी तरह से दंग हो गया है. वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं खाट (Biggest Charpai) को लेकर चौंका देने वाले दावे भी कर रहे हैं. इंटरनेट पर एक चारपाई का वीडियो वायरल हो रहा है. हालाँकि ये कोई मामूली खटिया नहीं है बल्कि दुनिया की ‘सबसे बड़ी खाट’ (Biggest Charpai) है जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर हर किसी कि आँखे फटी रहने वाली हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद पब्लिक बोल रही है कि भाई हल्क का बेड मिल गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Biggest Charpai

बता दें यह मामला अमृतसर का बताया जा रहा है. जहां यह खाट मौजूद है. यह खाट इतनी बड़ी है कि इसमें 50 लोग बैठ सकते हैं. जहां उपभोक्ता इस खाट (Biggest Charpai) को देखकर चौंक जाते हैं, तो कुछ सोच रहे हैं कि काश अपने इलाके में भी बड़ी खाट होती. इस चारपाई की खासियत बताते हुए वीडियो वायरल हुआ है. उसमें एक शख्स कहते नजर आ रहा है कि, ‘क्या आपने कभी दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई देखी है? यह चारपाई (Biggest Charpai) 16 फुट लंबी और 100 साल पुरानी है. इसमें एक समय में 50 लोग बैठ सकते हैं. इस चारपाई का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.’

100 साल पुरानी है चारपाई

Biggest Charpai

दुनिया का ये सबसे दमदार चारपाई (Biggest Charpai) का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. एक किसान के खास ऑर्डर पर यह चारपाई बनाई गई है. इसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है. साथ ही इतनी बड़ी खाट (Biggest Charpai) देखने के बाद कई लोग हैरान भी हो गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर और यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि, ‘अमृतसर में दुनिया की सबसे बड़ी खाट.’ इस पोस्ट को अब तक 33.3 मिलियन व्यूज और 13 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं करोड़ो व्यू

इतना ही नहीं 1 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई 50 लोग नहीं पूरे गांव इस पर बैठ सकता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘भाई इससे भी बड़ा हरियाणा में है.’ जबकि कुछ ने लिखा कि, ‘हल्क का बिस्तर मिल गया.’ इस अनोखी चारपाई (Biggest Charpai) को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अमृतसर पहुंचते हैं. इस पर लेट कर आराम फरमाते हैं और वीडियो भी बनाते हैं.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी