Bihar-News-Groom-Was-Kidnapped-In-Wedding

Bihar News : बिहार (Bihar News) के गोपालगंज जिले में शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले में मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया गया। रात करीब दो बजे दुल्हन और उसके परिवार वालों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और उसके बाद दूल्हे को भी उड़ा ले गए है।

बारात में हुआ विवाद तो दूल्हे को किया अगवा

Bihar News

बिहार (Bihar News) पुलिस अब तक दूल्हे को मुक्त नहीं करा सकी है, जिससे दुल्हन के परिजनों में दहशत है। जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के लिए साधु चौक मोहल्ले में बारात आई थी। दूल्हे पक्ष ने बारातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच पार्टी बुलाई थी। नाच के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इसके बाद लौंडा नाच पार्टी के कई लोग दुल्हन के घर पहुंच गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया।

दुल्हन के घर पर हंगामा, कई घायल

Bihar News

लौंडा नाच पार्ट ने दुल्हन, उसकी मां विद्यावती देवी और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घर से जेवर और कीमती सामान लूट लिए गए। दूल्हे ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई और मंडप से ही अगवा कर लिया गया। इसके बाद लौंडा पार्टी में शामिल मुस्कान किन्नर घायल हो गई। जिसके बाद उसने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया। फिर वह अपने साथियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

पुलिस के पहुंचने तक भागे आरोपी

Bihar News

हालात इतने बेकाबू हो गए कि मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं बख्शा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अगवा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। दूल्हा अभी भी लापता है और परिवार सदमे में है, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है।

24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ है खाली

Bihar News

बिहार (Bihar News) के गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दूल्हे को सुरक्षित मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सीवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी दूल्हे की बरामदगी नहीं हो पाई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की बरामदगी का आश्वासन दिया है। लेकिन फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : अभिनेता मुकुल देव का 54 की उम्र में हुआ निधन, ‘जय हो’ , ‘आर…राजकुमार’ और सन ऑफ सरदार में आए थे नज़र