Bjp-Leader-Committed-Suicide-As-Soon-As-Ahmedabad-Plane-Crashed-Held-These-4-People-Responsible

BJP Leader Suicide: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के भयानक प्लेन क्रैश ने देश को झंझोर कर रख  दिया है। इस हादसे की खबर सुनकर हर किसी का दिल दहल गया है। लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई। इन सब के बीच बीजेपी नेता की सुसाइड (BJP Leader Suicide) की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।

आपको बता दें, भाजपा नेता ने आत्महत्या करने के पीछे चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। तो आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामल….

BJP नेता ने किया सुसाइड

Bjp Leader Suicide
Bjp Leader Suicide

अहमदाबाद के प्लान क्रैश हादसे से लोग अभी उभरे नहीं थे कि भाजपा नेता ने सुसाइड (BJP Leader Suicide) कर सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ आई है। जहां भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संतोष पांडे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। खबरों की माने तो संतोष लंबे समय से जमीन विवाद में परेशान चल रहे थे। घटना ने राजनीतिक हलकों और पुलिस प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है।

यह भी पढ़ें: करीबी की मौत से सदमे में करिश्मा कपूर, परिवार में पसरा सन्नाटा, दोनों बच्चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कार्यालय में पिया जहर

आपको बता दें, कीटनाशक पीकर भाजपा नेता (BJP Leader Suicide) गंभीर हालत में  इंदौर पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बुधवार को संतोष पांडे खंडवा के सिंगाड़ तलाई स्थित अपने कार्यालय में थे, जहां उन्होंने ज़हर खा लिया। परिजन शाम को जब चाय देने पहुंचे तो वह बेहोश मिले। तुरंत उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल और फिर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने आखिर सांस ली।

इन 4 लोगों ने ठहराया दोषी

संतोष पांडे ने मरने से पहले अस्पताल में अपने परिवार की मदद से तीन वीडियो रिकॉर्ड किए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुके है। इन वीडियो में उन्होंने अपनी आत्महत्या (BJP Leader Suicide) की वजह बताते हुए चार लोगों के नाम लिए है, जिसमें मंडलोई, उपेंद्र मंडलोई, संजय बिड़ला, विजय बिड़ला का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि ये लोग उन्हें जमीन छोड़ने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और मानसिक दबाव बना रहे थे।

परिजनों ने किया दावा

परिजनों का दावा है कि संतोष पांडे ने एक सुसाइड (BJP Leader Suicide) नोट भी छोड़ा था, लेकिन पुलिस को अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है। न ही उनके कार्यालय और न ही अस्पताल में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस फिलहाल वीडियो को ही आधार मानकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता? साजिश का संदेह गहराया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...