Boxer-Sweety-Boora-Called-Her-Husband-Deepak-Hooda-Impotent-Said-My-Husband-Is-Interested-In-Boys

Sweety Boora: हरियाणा की फेमस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी स्टार दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में स्वीटी ने अपने पति दीपक को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने पति पर आरोप लगाया है कि मेरे पति को पुरुषों में रुचि है।

ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही। ये विवाद अब थाने पहुंच चुका है, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Sweety Boora ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला

Sweety Boora
Sweety Boora

पिछले कुछ दिनों से स्वीटी बूरा (Sweety Boora) और दीपक हुड्डा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। दीपक ने हिसार के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी स्वीटी, उनके मामा और पिता ने उनके साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर स्वीटी ने महिला थाने में दीपक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। 15 मार्च को दोनों पक्षों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें दीपक के साथ मारपीट की घटना दिखाई दे रही है। वीडियो पर स्वीटी ने सफाई देते हुए कहा, वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

दीपक ने लगाया Sweety Boora पर मारपीट का आरोप

स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने आगे कहा कि थाने में और भी बातें हुईं, जो दिखाई नहीं गईं। उन्होंने हिसार एसपी पर दीपक के साथ मिलीभगत का आरोप लगया और दावा किया कि उन्हें जानबूझकर उकसाया गया। स्वीटी ने कहा, दीपक मेरे चरित्र पर गंदी बातें कर रहा था, जिससे मुझे गुस्सा आया। अगर मैं गलत होती, तो क्या में खुद वीडियो सामने लाने की मांग करती? वहीं दीपक ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 फरवरी को स्वीटी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था।

इसके बाद 15 मार्च को थाने में हुए विवाद के बाद स्वीटी और उनके पिता और मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि हिसार महिला थाने में स्वीटी और उनके परिजनों ने उनके साथ हाथापाई की। महिला थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

श्रेयस अय्यर के शतक होने ना होने से मालकिन प्रीति जिंटा को नहीं पड़ता कोई फर्क, बयान सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश

दीपक को मर्दों में रुचि – Sweety Boora

स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने इंस्टाग्राम लाइव में खुलासा किया, शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है। मेरे पास इसके सबूत हैं, जो मैं कोर्ट में पेश करूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि दीपक ने झूठा मेडिकल रिपोर्ट बनवाया और पुलिस उनकी मदद कर रही है। स्वीटी ने तलाक की मांग करते हुए कहा, अगर मैं इतनी बुरी हूं तो वह मुझे तलाक क्यों नहीं दे देता? मुझे उससे कुछ नहीं चाहिए।

साथ ही स्वीटी ने हिसार एसपी पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिस और दीपक मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मामले की जांच चल रही हैं और दोनों पक्षों के बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: काव्या मारन और 26 साल के क्रिकेटर के बीच पनप रहा है प्यार, IPL 2025 में दोनों की डेटिंग की चर्चा