LPG cylinder: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान विपक्ष ने जनता को सिलेंडर के दाम याद कराते हुए मोदी सरकार पर मंहगाई बढ़ाने का खूब आरोप लगाया था। लेकिन अब लगातार एलपीजी की कीमतों में हो रही कटौती से लग रहा है कि मोदी सरकार आगामी चुनाव में विपक्ष से ये मुद्दा भी छीनने वाली है। जी हां भारत में एलपीजी अब पहले के मुकाबले थोड़ी और सस्ती हो गई है और सरकार के इस बड़े फैसले से आम जनता ने राहत की सांस ली है।
फिर घटे एलपीजी सिलेंडर के दाम

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में एलपीजी के दामों को कम करने के एक बड़ा फैसला लिया है। इन कंपनियों ने जून से तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 69.50 रुपए की एक बड़ी कटौती की है। वहीं अलग अलग राज्यों में टैक्स और अन्य कारणों की वजह से अलग अलग राज्य में अलग अलग कीमतें (LPG cylinder) देखने को मिल रही हैं।
राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1676 रुपए का मिल रहा है तो सपनों की नगरी मुंबई में भी इतनी ही कटौती हुई है जिसके बाद यहां 19 किलो वाले कमर्शियल सेलिंडर की कीमत 1629 रुपए हो गई है। इसके अलावा चैन्नई और कोलकाता की बात करें तो यहां सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1841 रुपए 50 पैसे और 1789.50 रुपये है।
घरेलू सिलेंडरों के नहीं घटे दाम

चुनाव से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि नई सरकार बनने के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडरों (LPG cylinder) के दामों में कटौती की जाएगी, लेकिन अभी तक तो इस ओर कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। कमर्शियल सिलेंडरों के दाम (LPG cylinder) तो कम हुए हैं लेकिन घरेलू सिलेंडरों के दाम अभी जस के तस बने हुए हैं। देखा जाए तो अभी गैर-उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगभग ₹900 से अधिक है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर ₹600 से भी कम कीमत पर मिल रहा है। ऐसे में लोगों की मांग बढ़ गई है कि जल्द से जल्द घरेलू एलपीजी के दामों में भी कटौती की जाए।
बाहर खाना होगा सस्ता

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों (LPG cylinder) के दामों में आई गिरावट के कारण केवल व्यवसायियों को नहीं बल्कि आम जनता को भी फायदा मिलेगा। दरअसल कमर्शियल सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्तरां में किया जाता है और जब सिलेंडरों के दामों (LPG cylinder) में गिरावट आई है तो ऐसे में अब होटलों के बिल में भी कटौती देखते को मिल सकती है। क्योंकि सिलेंडर के दामों में आई कमी के कारण व्यवसायियों की लागत कम लगेगी जिसकी वजह से वो अपने दामों में भी कटौती कर सकते हैं और आम जनता के लिए बाहर खाना सस्ता हो सकता है।
भयंकर गर्मी देख सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी सरकारी स्कूलों के बदले टाइम, पढ़े पूरी खबर