Bus Driver

Bus Driver: आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है। इन वीडियो में कई हंसी-मजाक वाले होते हैं तो कई दर्दनाक भी होते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदमी को चलते हुए ही हार्ट अटैक आ जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। जहां पर एक बस का ड्राईवर (Bus Driver) बस चलाते हुए ही बेहोश हो जाता है। अस्पताल ले जाने के बाद पता चलता है कि उसे हार्ट अटैक आया था।

बेंगलुरु में Bus Driver की हुई मौत

Bus Driver

दरअसल यह घटना तब हुई जब बस नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की एक अन्य बस से टकरा गई। इसके बाद कंडक्टर ने तुरंत ड्राइवर (Bus Driver) की सीट पर बैठकर बस का नियंत्रण संभाला। यह घटना बुधवार को सुबह करीब 11 बजे हुई। चालक अपने आखिरी रूट पर नेलमंगला से दासनपुरा जा रहा था।

यह भी पढ़ें : अविनाश को शर्टलेस देख कशिश कपूर हुई बेकाबू, बिग बॉस से बोलीं – उनके साथ रोज एक घंटा मिल….

बस चलाते वक्त ही आया हार्ट अटैक

Bus Driver

40 वर्षीय बस का ड्राईवर (Bus Driver) किरण कुमार अचानक आगे की ओर झुका और दिल का दौरा पड़ने से गिर गया। इसे में कंडक्टर ओबलेश ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सुरक्षित रोक दिया, जिससे सभी यात्री बच गए और कोई हादसा नहीं हुआ।

इसके बाद ओबलेश ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ड्राइवर की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर बस का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर (Bus Driver) अचानक आगे की ओर झुका और दिल का दौरा पड़ने से गिर गया। जिस पर कंडक्टर ने तुरंत बस को कंट्रोल में लिया और यात्रियों को बचा लिया। ड्राइवर को गिरता देख बस कंडक्टर ओबलेश ने तुरंत चलती बस को रोका और ड्राइवर (Bus Driver) को तुरंत अस्पताल ले गए। हालांकि तब तक किरण कुमार की मौत हो चुकी थी। बाद में डॉक्टरों ने किरण कुमार की मौत की पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि बस सड़क के एक तरफ झुकी हुई थी। टक्कर की चपेट में एक और बीएमटीसी बस भी आई। ओबलेश ने किसी बड़े हादसे से पहले बस को तुरंत रोक दिया।

यह भी पढ़ें : 24 चौके – 9 छक्के, श्रेयस अय्यर ने तूफानी दोहरे शतक के साथ जड़ा सेलेक्टर्स को तमाचा, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भरी हुंकार

"