Butcher-Vacancy-In-Australia-Salary-73-Lac
butcher-vacancy-in-australia-salary-73-lac

Butcher Vacancy : लोग एक जॉब को पाने के लिया कितनी मेहनत करते है। आज जबकि पूरी दुनिया में नौकरियों की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में एक कंपनी का मालिक एक नौकरी के लिए 73 लाख रुपये सालाना वेतन देने को तैयार है। लेकिन कोई भी उस नौकरी को करने को तैयार नहीं है।

यह नौकरी ऑस्ट्रेलिया की वैली मीट कंपनी और राइट द बुचर्स (Butcher Vacancy) सिडनी द्वारा विज्ञापित की गई है। यह नौकरी स्लॉटरमैन के पद के लिए है, जिसे ‘कसाई’ भी कहा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में कसाई की नौकरी के लिए मिल रहे 73 लाख

Butcher Vacancy

दरअसल इसमें मवेशी और भेड़ जैसे जानवरों को मारकर उनका मांस (Butcher Vacancy) तैयार करने का काम करना होगा। यह काम एक बूचड़खाने में किया जाएगा। सिडनी के क्लेटन राइट जो क्लोवर वैली मीट कंपनी और राइट्स द बुचर्स के मालिक है।

उन्होंने कहा, “यह पैसे का मामला नहीं है। बल्कि इस धंधे में रुचि ना लेने का नतीजा है।” वह नौकरी खोजने वाली वेबसाइटों पर हर महीने 1,100 डॉलर खर्च कर रहे हैं। फिर भी उन्हें सही व्यक्ति नहीं मिल पा रहा है।

140 आवेदन मिले, नहीं हुआ एक भी क्वालीफाई

Butcher Vacancy
दरअसल, कंपनी ने बताया कि उन्हें कसाई (Butcher Vacancy) के लिए 140 आवेदन मिले थे, लेकिन सभी उम्मीदवार विदेशी थे। जिनमें से ज़्यादातर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से हैं। इसके विपरीत, इनमें से कई लोगों को या तो काम नहीं आता या वह अच्छी तरह से अंग्रेज़ी नहीं बोल पाते।

कंपनी को क्यों नहीं मिल रहे कैंडिडेट्स?

Butcher Vacancy

दरअसल किसी देश में जाने या वहां काम करने के लिए वहां के प्रवासन नियमों का पालन करना ज़रूरी होता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के प्रवासन कानून बेहद सख़्त होते है। इतना ही नहीं वीज़ा के लिए भी अच्छी अंग्रेज़ी ज़रूरी है।

एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के मालिक ने बताया कि कई उम्मीदवार (Butcher Vacancy) ऐसे हैं जो प्रवास के लिए तैयार थे, लेकिन फिर भी वीज़ा पाने के लिए ज़रूरी परीक्षाओं या नियमों के कारण ये लोग अटक जाते हैं। फिर उन्हें नए उम्मीदवार ढूंढने पड़ते है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में थी लाखों की नौकरी, पिता का सपना पूरा करने के लिए भारत में बेटा कर रहा ये सरकारी जॉब

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...