The Journey Started From Reel, He Built A Company Bigger Than Reliance, Became The Richest Person In China

ByteDance: चीन के बिजनेस वर्ल्ड में एक ऐसा नाम उभरा है जिसने महज एक ऐप के दम पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में जगह बना ली। यह कहानी है TikTok की पैरेंट कंपनी बायटडांस (ByteDance) और इसके संस्थापक झांग यिमिंग (Zhang Yiming) की, जो आज चीन के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं।

न्यूज़ एग्रीगेटर ऐप से की थी शुरुआत

Bytedance
Bytedance

झांग यिमिंग ने 2012 में बायटडांस (ByteDance) की शुरुआत एक न्यूज़ एग्रीगेटर ऐप ‘Toutiao’ से की थी। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि यही कंपनी आगे चलकर दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स में से एक को जन्म देगी।

2016 में ByteDance ने Douyin लॉन्च किया और इसके बाद इंटरनेशनल वर्ज़न TikTok दुनिया के सामने आया। TikTok ने लोगों को छोटे-छोटे वीडियो यानी ‘रील’ बनाने का मौका दिया, जो देखते ही देखते ग्लोबल ट्रेंड बन गया। आज TikTok के करोड़ों यूज़र्स हैं और यह ऐप भारत से लेकर अमेरिका तक युवाओं का पसंदीदा बन गया है।

यह भी पढ़ें: 92 लोगों संग उड़ान, 35 साल बाद लौटा मौत का जहाज़, सीटों पर बैठे मिले सिर्फ कंकाल

बने चीन के सबसे अमीर शख्स

कंपनी की सफलता ने झांग यिमिंग की किस्मत बदल दी। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 57.5 बिलियन डॉलर (लगभग 5 लाख करोड़ रुपये) है। Hurun और Bloomberg Billionaire Index दोनों में ही वे चीन के सबसे अमीर शख्स के तौर पर लिस्टेड हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज से निकले आगे

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बायटडांस (ByteDance) का मौजूदा वैल्यूएशन 330 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। तुलना करें तो भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप करीब 200-220 अरब डॉलर के बीच है। यानी ByteDance अब वैल्यूएशन के मामले में रिलायंस से भी आगे निकल चुकी है।

झांग यिमिंग की सफलता यह साबित करती है कि डिजिटल और सोशल मीडिया का भविष्य कितना बड़ा है। उन्होंने पारंपरिक बिजनेस मॉडल की जगह टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाया और एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाया जिसने दुनिया की युवा पीढ़ी की पसंद को बदल डाला।

खड़ा किया अरबों का साम्राज्य

आज झांग यिमिंग सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के उन चुनिंदा उद्यमियों में शामिल हैं, जिन्होंने शून्य से शुरुआत कर अरबों डॉलर का साम्राज्य खड़ा कर दिया। उनकी कहानी यह संदेश देती है कि अगर आपके पास इनोवेशन और हिम्मत है, तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं रामायण’ फेम रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर? जिनका अचानक हुआ निधन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...