Case-Of-Rape &Amp; Murder In Katni-By-A-Tantrik

Rape & Murder In Katni : लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर कई तरीके की अंध-भक्ति में आ जाते है। लोग बीमारी से छुटकारा पाने और गृह क्लेश के लिए तांत्रिकों का सहारे लेते है। ऐसे में गृह क्लेश और काले जादू के जाल में फंसी एक महिला को अपनी जान (Rape & Murder In Katni) देकर कीमत चुकानी पड़ी।

काले जादू का जाल फैलाने वाले एक तांत्रिक को महिला से प्यार हो गया। घर में अकेली पाकर उसने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में गोली मारकर उसकी हत्या (Rape & Murder In Katni) कर दी। इतना ही नहीं, तांत्रिक घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गया।

तांत्रिक को हुआ अधेड़ उम्र की महिला से प्यार

 Rape &Amp; Murder In Katani

दरअसल मामला कटनी के दशरमन में हुई इस घटना (Rape & Murder In Katni) का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के दशरमन गांव निवासी महिला का पति जबलपुर की आयुध निर्माणी में काम करता है। महिला गांव में अकेली रहती थी।

पारिवारिक क्लेश और बीमारियों से तंग आकर महिला ने काले जादू का सहारा लिया। जानकारी जुटाने पर उसे सिहोरा के खितौली गांव निवासी तांत्रिक शैलेंद्र कुमार पांडे के बारे में पता चला था।

झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने बनाई नजदीकियां

 Rape &Amp; Murder In Katani

शैलेंद्र तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक करता था। आरोपी शैलेंद्र महिला का इलाज करने लगा। कुछ समय बाद, शैलेंद्र तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के बहाने महिला के घर आने-जाने लगा। इसके बाद उसका आना-जाना और बढ़ गया। शैलेंद्र को इसकी जानकारी थी कि उसके घर में कोई नहीं रहता है।

वहीं उसे पता था कि उसके पति और दोनों बेटे भोपाल, इंदौर में अच्छी कंपनी में नौकरी करते है। जिससे उसने अनुमान लगाया कि घर में पैसे और जेवर ज़रूर होंगे।

बलात्कार और हत्या कर जेवर चुराकर हुआ फरार

 Rape &Amp; Murder In Katani

इसी इरादे से उसने सतना में रहने वाले अपने एक दोस्त से एक देसी तमंचा और दो कारतूस खरीदे। 17 जुलाई की शाम को वह महिला के घर पहुँचा। उसने झाड़-फूंक के बहाने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया।

इसके बाद आरोपी शैलेंद्र ने महिला के साथ बलात्कार (Rape & Murder In Katni) किया और फिर उसे गोली मार दी। इसके बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 Rape &Amp; Murder In Katani

पुलिस को जब पता चला कि कटनी के ढीमरखेड़ा में 17 जुलाई की रात ढीमरखेड़ा के एक गांव में घर में अकेली रह रही 47 वर्षीय महिला की सिर में गोली लगने से मौत (Rape & Murder In Katni) हो गई।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने पड़ोसियों और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर इसका पड़ताल की। पुलिस ने इस केस में सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : दो भाइयों ने किया रेप, शिकायत करने पर दरोगा ने भी नाबालिक के साथ की अश्लील हरकत, अब SP ने किया सस्पेंड

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...