Centurion Test : भारतीय टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बेहतर खिलाड़ी होने के साथ-साथ आक्रामक कप्तान के भी रुप में जाने जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के चौथे दिन भी देखने को मिला. दरअसल मैच के दौरान टीम को नई गेंद नहीं मिली तो मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) का गुस्सा देखने को मिला. कोहली का गुस्सा वाला वीडियो कैमरे में कैद हुआ है.
दस मिनट तक रुका रहा खेल
दरअसल सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में भारतीय टीम (Team India) ने चौथे दिन मेजबान को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इस दौरान जब दक्षिण अफ्रीकी ने दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरी तो उसी वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच को रोक दिया और अंपायर के पास पहुंच गए. बता दें कि कोहली नई गेंद चुनने का मौका नहीं मिलने से नाराज थे. जिसकी शिकायत उन्होंने अंपायर से कि. इस दौरान कम से कम 10 मिनट तक चौथे दिन का खेल रोकना पड़ा था.
आर अश्विन ने चुनी नई गेंद
इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और अंपायर के बीच काफी लंबी बात हुई और अंत में नई गेंद का बॉक्स मंगाया गया. जिसके बाद अश्विन, मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिलकर गेंदों की सीम चेक की और फिर आर अश्विन (R Ashwin ) ने नई गेंद चुनी. नई गेंद चुनने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. महज 1 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को बोल्ड कर भारतीय टीम (Team India) को पहली सफलता दिलाई.
बुमराह ने झटके 2 विकेट

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कीगन पीटरसन को मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने महज 17 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करारकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह मेजबान देश ने महज 34 रन पर ही अपना 2 विकेट गवा चुकी थी. फिर इसके बाद बुम-बुम बुमराह ने रैसी वैन डेर डुसेन को 11 रनों पर अपना शिकार बनाया. वहीं, नाइट बैटर के रुप में आए केशव महाराज को भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चौथे दिन की आखिरी गेंद पर आउट कर अपने खाते में दुसरा और भारतीय टीम (Team India) को चौथी सफलता दिलाई. वहीं, मैच के अंतिम दिन विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी की कोशिश जल्द से जल्द मेजबान को ऑल आउट कर सेंचुरिय टेस्ट (Centurion Test) को अपने नाम करना होगा.
https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1476179346670845953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476179346670845953%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ind-vs-sa-captain-virat-kohli-clashed-with-the-umpire-for-not-getting-the-new-ball-his-anger-was-caught-on-camera-5449880.html