Changes-From-1-August-5-Rules-Will-Change-From-August-1-Electricity-From-Gas-Cylinder-Will-Become-Expensive-Government-S-Decision

Changes from 1 August: जुलाई का महीना अब खत्म होने ही वाला है। इस महीनें सरकार ने बजट पेश कर ऐसे कई बड़े बदलाव किए हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। हालांकि बदलावों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि आगामी माह अगस्त की पहली तारीख को भी लोगों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 अगस्त 2024 को कुछ ऐसे बदलाव होंगे जिनका संबंध सीधे आम जनता से होगा। आईए हम आपको बताते हैं कि आगामी माह की पहली तारीख से क्या क्या बदलने वाला है।

एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में होगा बदलाव

Changes From 1 August
Changes From 1 August

एलपीजी सिलेंडर एक ऐसी चीज है जिसका सीधा असर आम आदमी के बजट पर पड़ता है। कुछ महीनों से सरकार और कई बड़ी कंपनियां केवल कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती  कर रही थी जबकि घरेलू गैस की कीमत जस की तस बनी हुई थी। अब चूंकी हर महीनें की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव होता है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 अगस्त (Changes from 1 August) को सरकार घरेलू गैस के दामों में कटौती का ऐलान कर सकती है।

गूगल मैप के नियमों में होगा बदलाव

Changes From 1 August
Changes From 1 August

भारत में गूगल मैप ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। जो की 1 अगस्त 2024 (Changes from 1 August) से लागू होगा। दरअसल गूगल मैप ने ऐलान किया है कि भारत में वो अपनी सेवाओं के चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करेगा। इस कटौती का असर उन लोगों पर पड़ेगा जो गूगल मैप की पेड सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही गूगल मैप अब भारत में डॉलर में नहीं बल्कि भारतीय रुपए में फीस स्वीकार करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीस आम यूजर्स के लिए नहीं है क्योंकि आम यूजर्स को गूगल मैप की सेवाओं के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है।

बैंक कर्मियों को मिलेंगी बंपर छुट्टियां

Changes From 1 August
Changes From 1 August

बैंक एक ऐसी संस्था है जो की काफी व्यस्त मानी जाती है। प्रतिदिन बैंकों में लगने वाली लंबी लंबी लाइनों के कारण बैंक कर्मचारी अपने काम में काफी व्यस्त नजर आते हैं। हालांकि अगस्त (Changes from 1 August) का महीना बैंक कर्मियों को थोड़ी राहत देने वाला है, क्योंकि इस महीनें उन्हें कई सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं। आरबीआई के अनुसार इस महीने बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे। दरअसल इस महीनें जन्माष्टी और रक्षाबंधन जैसे कई बड़े त्यौहार है जिसके कारण बैंक कर्मियों की इस महीनें काफी छुट्टियां मिलेंगी।

HDFC क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम

Changes From 1 August
Changes From 1 August

अगर आपके पास HDFC का क्रडिट कार्ड है और आप अपने किराए का भुगतान CRED और freecharge जैसी अन्य ऐपों के माध्यम से करते हैं तो सावधान जो जाइए। क्योंकि इस अगस्त (Changes from 1 August) से ऐसा करना आपको महंगा पड़ने वाला है। 1 अगस्त से इस प्रकार की ऐपों से किराए का भुगतान करने पर अब आपको एक प्रतिशत का चार्ज देना होगा। इसके साथ ही फ्यूल ट्रांजेक्शन में 15 हजार रुपए से कम ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन अगर ट्रांजेक्शन 15 हजार रुपये से ज्यादा की होगी तो इसपर भी आपको एक प्रतिशत का चार्ज देना होगा।

यूटिलिटी ट्रांजेक्शन के नियमों में होगा बदलाव

Changes From 1 August
Changes From 1 August

एक अगस्त (Changes from 1 August) से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन के नियमों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।  ₹50 हजार से कम के लेनदेन पर ग्राहक को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा लेकिन अगर ये लेनदेन 50 हजार रुपए से अधिक का होता है तो ऐसी स्तिथि में पूरे अमाउंट पर 1 प्रतिशत का चार्ज लगेगा, जो की प्रति लेनदेन ₹3 हजार तक सीमित होगा।

इसके अलावा  CRED, MobiKwik, Cheq और ऐसी ही अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए लेनदेन पर  1 प्रतिशत का चार्ज देना होगा, जो की प्रति लेनदेन ₹3000 तक सीमित किया गया है। साथ ही किसी भी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई का लाभ लेने के लिए ₹299 तक का ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज चुकाना होगा।

‘खेलों में सेक्स को लाना गलत…’ कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक पर जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर लिखा ओपन नोट 

"