Chhangur Baba : यूपी में आए दिन फर्जी बाबा और धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे है। ऐसे में एक बाबा के मामले ने सुर्खियाँ बटोरी है। छांगुर बाबा के नाम से प्रसिद्ध एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा (Chhangur Baba) यूपी के बलरामपुर से है। उसे पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। अब उसके खिलाफ जो चौंकाने वाले खुलासे हुए उसे सुनकर हर कोई हैरान है।
अवैध धर्मांतरण के मामले में सामने आया छांगुर बाबा
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) को उसकी सहयोगी नीतू के साथ तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई आरोप है। एटीएस को इस बात के पुख्ता सुराग मिले हैं कि छांगुर बाबा ने अवैध धर्मांतरण के ज़रिए 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम जुटाई है।
इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग और अन्य जगहों पर अवैध धर्मांतरण में होने की आशंका को देखते हुए, एटीएस छांगुर बाबा के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ईडी को देगी। ताकि उसके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया जा सके और पैसों के लेन-देन का पता लगाया जा सके।
विदेशों से होती थी छांगुर बाबा की फंडिंग
छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का विदेशी धन मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ पहुँचा। एजेंसियों की जाँच में पता चला है कि छांगुर बाबा के संस्थानों में विदेशों से आने वाला धन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ में कई लोगों तक पहुँचाया जाता था।
बड़ी मात्रा में धन के लेन-देन की पुष्टि हुई है। धर्मांतरण में शामिल इस गिरोह के सदस्य खुलेआम विदेशी धन का वितरण करते थे।
यहां देखें सभी वायरल खबरें : “https://hindnow.com/tag/viral-news“
12 करोड़ से खड़ी की थी 40 कमरों की कोठी
इतना ही नहीं छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के पास 12 करोड़ की एक कोठी भी थी। जिसे मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर वर्ष 2022 में बनने वाली इस कोठी के हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। इससे पहले अधिकारियों ने गैस कटर से मुख्य द्वार का ताला काटकर परिसर में प्रवेश किया।
जलालुद्दीन के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन के नाम दर्ज करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से तीन बीघा जमीन पर बनी 40 कमरों वाली कोठी को गिराने के लिए पहले तीन बुलडोजर लगाए गए।
महिलाओं को वश में करके करता था घिनौने अपराध
इतना ही नहीं कोठी में वह कई अवैध धंधे भी करता था। इसके साथ ही उसके पास से पॉवर बूस्टर दवाईयां और विदेशी तेल भी बरामद हुए है। वह कईं महिलाओं के साथ घिनौने काम को अंजाम दे चुका था। साथ ही धर्म परिवर्तन कराना उसका मुख्य अवैध धंधा था। इसके लिए उसके पास विदेशों से फंडिंग आती थी।
मुंबई से लेकर लखनऊ तक फैलाया था अपना जाल
जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा (Chhangur Baba) ने बलरामपुर जिले के उतरौला के मधपुर गांव से धर्मांतरण का खेल शुरू किया था। मुंबई से लेकर लखनऊ तक उसने कई लोगों को जबरन इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया। कुछ दिन पहले, गोमतीनगर में छांगुर बाबा के शिकार बने लोगों ने एक बार फिर हिंदू धर्म अपना लिया।
उन्होंने रीति-रिवाजों के साथ घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की। रिपोर्ट की माने तो करीब 10 लाख पिछड़ी जाति के लोगों को इसने धर्म से भटकाया था।
राजनीति में भी आजमा चुका है हाथ
View this post on Instagram
छांगुर (Chhangur Baba) मूल रूप से रेहरामाफी गाँव का रहने वाला है। वहीं से उसने अंगूठियाँ और रत्न बेचने का काम शुरू किया। राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए उसने 2015 में पंचायत चुनाव लड़ा और प्रधान बन गया। यहीं से उसका दबदबा बढ़ने लगा। गाँव के कई लोग उससे जुड़ने लगे।
फिर उसने धर्म परिवर्तन करके अपनी साख बनाने की सोची। साथ ही बेटे महबूब को राजनीति में मज़बूत करने की रणनीति भी बनाई। साल 2022 के पंचायत चुनाव में उसने बेटे महबूब को प्रधान पद का चुनाव लड़ाया, मोटी रकम खर्च की, लेकिन जीत नहीं सका।
यह भी पढ़ें : विंबलडन में विराट कोहली को देख मुस्कुराई दुनिया, लेकिन अनुष्का शर्मा क्यों दिखीं उदास? 24 घंटे बाद मिल गया जवाब……