Children Are Being Born Without Hands And Legs, Cancer Is In Every House, A Strange Disease Has Spread In North Korea

North Korea : उत्तर कोरिया (North Korea) में लोकतंत्र का नाम नहीं है. देश के लोगों को उनके तानाशाह किम जोंग का ही आदेश मानना होता हैं. वहां पर तानाशाही का मंजर इतना है कि वहां के लोग इससे काफी परेशान है. इससे वह अपने स्वाथ्य को लेकर भी चिंतित हैं. क्योंकि उत्तरी कोरिया में एक अजीब सी बीमारी फैली हुई है. जिसके चलते लोग वहां से पलायन कर रहे हैं.जो नहीं कर रहे हैं उन्हें इस बीमारी का शिकार होना पड़ रहा है और इससे उनकी जान भी जाने का जोखिम हैं.

खबरों की माने तो वहां अब एक और बड़ा संकट रहस्यमयी बीमारी के रूप में खड़ा हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार यहां बच्चों का जन्म तो हुआ लेकिन बिना हाथ, पैर या अन्य अंगों के बिना ही जिससे वहां के लोग परेशान हो चुके हैं.

North Korea में जन्मी नई बीमारी

North Korea

उत्तर कोरिया (North Korea) के लोगों के अनुसार यह बीमारी देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की परमाणु ऊर्जा परीक्षण की दें हैं. इससे उस क्षेत्र के बच्चों को कोख में ही अपना शिकार बना रहा है. इसके कारण से बच्चे का जन्म बिना अंगों के हो रहा है. डॉक्टरों को इस बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता. वर्ष 2016 में उत्तर कोरिया से भाग कर एक महिला यूनग्रान ली ने इस बारे में खुलासा किया था.

उनके अनुसार, किल्जू काउंटी में नागरिक खतरे से संबंधित हैं. यहां विशेषज्ञ चिकित्सक इस बीमारी को डायग्नोस नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा लगभग हर दूसरे घर में कोई न कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है. ली का कहना है कि एक परीक्षण जोन के पास रहने से बहुत नुकसान होता है.

बिना हाथ-पैर के पैदा हो रहे बच्चे

North Korea

किम जोंग-उन द्वारा अलग-अलग परीक्षणों के बारे में दुर्लभ जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं की लहर से डॉक्टर भी हैरान रह गए और उन्हें पता ही नहीं चला कि बीमारों का निदान या इलाज कैसे किया जाए. उन्होंने कहा, ‘किल्जू काउंटी में, नागरिक आतंकवादियों से पीड़ित क्यों हैं, बिना यह जाने कि ऐसा होता है. विशेषज्ञ में, डॉक्टर ने इसका निदान नहीं किया है, और रोगी धीरे-धीरे बीमारी के साथ मर रहे हैं.. यह बहुत अधिक हो गया है. किल्जू में पैर या हाथों के बिना बच्चे का जन्म होना आम बात है इसके साथ ही हर घर में अलग-अलग कैंसर के मरीज होते हैं.’

परमाणु परीक्षण के बाद बढ़ी बीमारी

North Korea

यूनग्रान उत्तर कोरिया (North Korea) से पहले पुंगये-री परीक्षण स्थल के पास किल्जू काउंटी में रहती थी. उन्होंने कहा कि इलाके के डॉक्टर बच्चे इस रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित होकर खुद को शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं. नागरिक प्रदर्शनकारियों से पीड़ित हैं, और उनका कारण भी नहीं पता. ये पहली बार नहीं है कि रहस्यमय रोग की रिपोर्ट सामने आई है.

उत्तरी कोरिया के हर घर में एक कैंसर मरीज मौजूद

North Korea

अन्य ने खुलासा किया है कि कैसे पुंग्ये-री के पास के निवासी 2017 में विकिरण के संपर्क में आए थे. यूनग्रान, जो 2013 में उत्तर कोरिया (North Korea) के परमाणु परीक्षण के दौरान विस्फोट क्षेत्र के करीब रहते थे उनका घर भूकम्प के झटके जैसा हिला था और विस्फोट बड़ा भयानक था. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने एक बार अपने पड़ोसी को एक विकृत बच्चे को जन्म देते हुए देखा था.

यह भी पढ़ें : राघव चड्ढा ने राज्यसभा में काटा बवाल, बच्चों को डॉक्टर-पुलिस बनाने पर हुए नाराज, बोले – ‘हर युवा बने नेता……’