China-Will-Pay-1-30-Lac-For-Give-Child-Birth
china-will-pay-1-30-lac-for-give-child-birth

China : चीन (China) अब अपनी सबसे बड़ी गलती की कीमत चुका रहा है। इस नीति ने चीन को आर्थिक रूप से तेज़ी से तो तरक्की दिलाई थी लेकिन आबादी के मामले में उसे समय से पहले बूढ़ा बना दिया। अब हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि चीन सरकार पैसे देकर अपने देश में बच्चे करने को लेकर प्रोत्साहित कर रही है।

चीन में बच्चे पैदा करने के लिए पैसे दे रही सरकार

China

सोमवार को घोषित एक नई योजना के तहत चीन (China) सरकार अब तीन साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को हर साल ₹1.30 लाख (10,000 युआन) तक की सब्सिडी देगी। सरकार के अनुसार, लगभग 2 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल सकता है।

स योजना से पहले, देश के 20 से ज़्यादा प्रांतों में ऐसे स्थानीय प्रयोग शुरू हो चुके हैं। इनर मंगोलिया की राजधानी होहोट में माता-पिता को सालाना ₹1.30 लाख तक की सहायता दी जा रही है। यह राशि तीसरे बच्चे के 10 साल का होने तक मिलती है।

चीन सब्सिडी देकर कर रहा जन्मदर में बढ़ोतरी

China

चीन (China) सरकार ने सोमवार को इस नीति की घोषणा करते हुए कहा कि देशव्यापी सब्सिडी का एक बड़ा हिस्सा अब उन माता-पिता को दिया जाएगा जो बिना किसी डर के बच्चों को जन्म देते हैं। चीन सरकार ने सब्सिडी देने का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर लिया है।

दरअसल, फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय (HKU) के शोधकर्ताओं ने जून 2025 में एक शोध रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें कहा गया था कि पिता को सब्सिडी देने से जन्म दर बढ़ सकती है।

बच्चे पैदा करने के लिए हर राज्य दे रहे छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

चीन (China) के 14 प्रांत अलग-अलग तरीकों से जन्म दर बढ़ाने के फैसले ले रहे है। सबसे ज़्यादा आबादी वाले शहर सिचुआन प्रांत में बच्चे को जन्म देने पर 25 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। यह छुट्टी पिता को दी जाएगी और यह सवेतन अवकाश के तहत दी जाएगी। यानी एक भी पैसा नहीं काटा जाएगा।

इसी तरह, शांदोंग में 18 दिन और शांक्सी व गांसु जैसे प्रांतों में 30 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। पहले सिर्फ़ 3 दिन की छुट्टी देने का प्रावधान था। कहा जा रहा है कि अगर यह प्रयोग प्रांत स्तर पर सफल रहा, तो इसे पूरे केंद्र स्तर पर लागू किया जा सकता है। केंद्र स्तर पर 3 दिन की छुट्टी का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : China Plane Crash: चीन में हुआ बड़ा प्लेन हादसा, 133 यात्रियों से भरा विमान धुंए के गुब्बार में हुआ तब्दील

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...