Commercial-Gas-Cylinder-Price-Hike-By-1-August

Gas Cylinder Price : इस बार भी ऑयल कंपनी ने नए रेट जारी किए हैं. जिससे आम आदमी को बड़ा झटका दिया गया है. ऑयल कंपनी ने 1 अगस्त अपने दाम बढ़ाने के लिए मन बना लिया है. हालाँकि घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी कर दी गई है. उधर, पेट्रोल- डीजल के दामों में भी आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली हैं. जिसमें व्यावसायिक गैस की कीमत भी शामिल है. ऑयल कंपनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को नई रेट जारी की जाती हैं. वहीं बजट के बाद पहली बार एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

आज से गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

Gas Cylinder Price

दिल्ली से पटना और चेन्नई से लेकर मुंबई तक आज 1 अगस्त से गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) में बदलाव हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 8.50 रुपए तक की कीमत में तेल कंपनी ने कीमत बढ़ाई हैं. दिल्ली में 1 अगस्त से 6.50 रुपए, कोलकाता में 1 अगस्त से 6.50 रुपए, मुंबई में 7 रुपए और पटना में 8 रुपए महंगा हो गया है.

इंडियन ऑयल लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वजनी सिलेंडर अब 1652.50 रुपए मिल रहे हैं. पहले यह कीमत 1646 रुपए थी. यहां कीमत में 6.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत अब 1764.50 रुपए में (Gas Cylinder Price) मिल रहा है. यहां कीमत में 8.50 रुपए का अंतर हुआ है.

कईं शहरों में बड़े सिलेंडर के दाम

Gas Cylinder Price

मुंबई में इस गैस सिलेंडर की नई कीमत 1605 रुपए और चेन्नई में 1817 रुपए हो गई है. 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की पुरानी कीमत कोलकाता में 1756 रुपए, मुंबई में 1598 रुपए और चेन्नई में 1809.50 रुपए थी. हालाँकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803 रुपए और मुंबई में 802.50 रुपए में मिल रहे है. पटना में 14.2 किलों वाला इंडेन का सिलेंडर आज 901 रुपए में (Gas Cylinder Price) मिल रहा है. जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपए की जगह 1923.5 रुपए का हो गया है.

जुलाई में कम हुए थे रेट

Gas Cylinder Price

गुजरात में 19  किलो वाला नीला सिलेंडर अब 1665 रुपए की जगह 1671.50 रुपए में मिलेगा. जबकि 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 810 रुपए का है. बता दें तेल कंपनियों ने पिछले महीने 1 जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 रुपए तक कम (Gas Cylinder Price) की थी. इसके बाद अब फिर से बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर इस गैस के दाम घटा दिए थे. इस कीमत में 100 रुपए प्रति यूनिट की गिरावट दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, जिनसे गौतम गंभीर खाते हैं खौफ, खुद जय शाह भी नहीं करते कोई सवाल 

"