Holi Donation

Holi Donation: होली का त्यौहार खुशियों और उमंग का है। मगर इस त्यौहार को लोग हर्षौल्लास से मनाने की बजाय हंगामा करने में माहिर होते हैं। ऐसे में अगर होली के त्यौहार पर ही किसी घर में मातम हो जाए तो कैसा होगा। बस ऐसा ही हाल होली पर एक परिवार में हुआ है। जहां पर होली का चंदा (Holi Donation) नहीं देने पर चेचेरे भाई ने ही मार दिया है।

लखनऊ में होली का त्यौहार हुआ मातम का त्यौहार

Holi Donation

होली के दौरान लोग मोहल्लों में जाकर चंदा (Holi Donation) इकट्ठा करते हैं। इसी बीच लखनऊ से एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक मोहल्ले में जाकर होली के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था। उसी दौरान उसकी एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में पिटाई से फास्ट फूड विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

होलिका दहन का चंदा नहीं देने पर ली जान

Holi Donation

बताया जा रहा है कि होलिका दहन पर एक हजार रुपये चंदा (Holi Donation) इकट्ठा करने को लेकर फास्ट फूड विक्रेता की पिटाई की गई। पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फास्ट फूड विक्रेता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुजुर्ग माता-पिता का भी यही हाल है।

मृतक रोहित को उसके ही चेचेरे भाई ने मारा

Holi Donation

विकासनगर थाना क्षेत्र के घरौंदा कांप्लेक्स की घटना एसपी गाजीपुर विक्रम ने बताया कि बुधवार शाम विकासनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि घरौंदा कांप्लेक्स निवासी रोहित कश्यप उर्फ ​​हरीश चंद्र उम्र करीब 35 वर्ष मारपीट के दौरान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत (Holi Donation) हो गई। इस सूचना पर थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तहकीकात

Holi Donation

बता दें कि फास्ट फूड विक्रेता रोहित कश्यप अपनी पत्नी पूनम, दो बेटियों रिया व शिवानी, मां क्रांति देवी व पिता शंकर लाल के साथ रहता था। बुधवार शाम रोहित को चौराहे पर बुलाया गया। जहां रोहित के चचेरे भाई पुनीत व उसके दोस्त चांद बाबू ने होलिका दहन के लिए एक हजार रुपये चंदा (Holi Donation) मांगा। रोहित ने चंदा (Holi Donation) देने से मना किया तो उसकी पिटाई कर दी। जिसमें रोहित बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां रोहित की मौत हो गई। इस तरह रोहित की मौत से त्योहार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां पर फिसला कार्तिक आर्यन का दिल, खुद एक्टर की मां ने लगाई रिश्ते पर मोहर