Pakistan: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी अजीबोब-गरीब खबरों के चलते चर्चा में रहता है। कभी वहां के लोग कुछ ऐसी हरकते कर देते हैं जिससे हर कोई हंसी का पात्र बन जाता है। अब वहां पार एक नया मामला सामने आया है। जहां पर एक ही घर के भाई-बहन लड़ गए है। वो भी कोई बड़ी बात नहीं जबकि एक गोबर चुराने की बात पर बहन को गुस्सा आ गया था। और उसने अपने भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
पाकिस्तान में गोबर चुराने का मामला
आमतौर पर चोर कार, गहने, पैसे या कोई महंगी चीज चुराते हैं। लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में चोरी से जुड़ा एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां कुछ लोगों पर गाय का गोबर चुराने का आरोप लगा है। चोर की बहन ने खुद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पाकिस्तानी न्यूज के मुताबिक मामला पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब के मुजफ्फरगढ़ जिले का है। यहां एक महिला ने अपने 2 भाइयों समेत 7 लोगों पर सोमवार 3 फरवरी 2025 को हजारों रुपये का गोबर चुराने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर रंगपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
शिकायत नगीना माई नाम की महिला ने की है। ट्रैक्टर ट्रॉली से चोरी हुआ गोबर पुलिस के मुताबिक महिला ने घर के सामने अपने मवेशियों का गोबर इकट्ठा किया था। जिसे उसके भाईयों ने 31 जनवरी 2024 को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से चुरा लिया। पाकिस्तान (Pakistan) कि नगीना का कहना है कि इस गोबर की कीमत 35 हजार रुपये के बराबर थी। घटना के सिलसिले में 5 नामजद और 2 अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रंगपुर पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त कर ली गई है।
आरोपी ने बदले बयान
हालांकि, बाद में पाकिस्तान (Pakistan) के जिन लोगों के घर से गोबर चोरी हुआ था, उनके बयान बदल गए। उन्होंने कहा, ‘कोई उन्हें बताए बिना घर की लिपाई करने के लिए गोबर ले गया था।’ हालांकि, बाद में चर्चा शुरू हुई कि उन पर ऐसा कहने के लिए दबाव बनाया गया था, ताकि किसी की छवि खराब ना हो, क्योंकि चोरी एक आपराधिक कृत्य है और कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि सरकार के कारण चोरी जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिले।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए कप्तान, अब यह दिग्गज संभालेगा टीम की कमान