Crime-News- Angry Husband Kills 8-Month Pregnant Wife

Crime News : 8 महीने की गर्भवती महिला जो कुछ दिनों बाद धरती पर एक नया जीवन लाने वाली थी। उसे उसके ही पति ने गला घोंटकर मार डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले से सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।

इस झगड़े के बाद गुस्साए पति ने अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या (Crime News) कर दी।

झगड़े में पति ने गर्भवती पत्नी को मारा

Crime News

दरअसल ये घटना  आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले से सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी ज्ञानेश्वर और मृतका अनुषा के बीच झगड़े के दौरान ज्ञानेश्वर ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंट दिया इसके बाद रिश्तेदार और दोस्त उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अनुषा के शव को केजीएच मोर्चरी भेज (Crime News) दिया गया।

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने किया सरेंडर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पत्नी की मौत के बाद ज्ञानेश्वर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। ज्ञानेश्वर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी अनुषा की हत्या की है। पुलिस ने ज्ञानेश्वर को हिरासत में ले लिया है।

27 वर्षीय अनुषा और ज्ञानेश्वर के बीच  झगड़ा (Crime News) हुआ था। इस दौरान शख्स ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी।

मृतका के परिजनों ने की कड़ी सजा की मांग

Crime News

ज्ञानेश्वर स्केप में सागर नगर व्यू प्वाइंट के पास फास्ट फूड का कारोबार करता है। आज सुबह उसने अपने दोस्तों को बताया कि अनुषा बीमार है। रिश्तेदार और दोस्त अनुषा को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। अनुषा का शव केजीएच के शवगृह में रखवा दिया गया है।
अनुषा की मां और दोस्तों ने ज्ञानेश्वर को कड़ी सजा देने की मांग की है और कहा है कि किसी और महिला को इस तरह की पीड़ा नहीं झेलनी (Crime News) चाहिए।