Crime News

Crime News: आज के कलयुग में पाप में रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। हर संबंध किसी ना किसी तरीके से छिन्न-भिन्न हो रहे हैं। ऐसे में एक ऐसा ही मामला (Crime News) महाराष्ट्र के बीड से सामने आया है। जहां पर पिता ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार दी हैं। एक पिता ने अपनी बेटी के साथ घिनौना काम किया है।

पिता ने किया पांच वर्षीय बेटी के साथ दुर्व्यवहार

Crime News

बता दें महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पिता ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ हैवानियत (Crime News) की है। बेटी की मां काफी पहले ही दुनिया को छोड़ चुकी है। मां की मौत के बाद पिता ने बेटी को प्रताड़ित किया। पिता नशे में रहता था और बेटी के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करता था। नशेड़ी पिता ने बेटी को रस्सियों से बांधकर जानवरों के बाड़े में तक बंद कर दिया।

मां के मरने के बाद पिता ने बेटी से की बदसलूकी

Crime News

रिपोर्ट की माने तो आरोपी पिता मासूम बेटी के साथ जानवर की तरह बर्ताव करता था। इतना ही नहीं उसे खाने में तरबूज और केले के छिलके देता था। बेटी महज पांच साल की है। पिता के व्यवहार (Crime News) से वह डरी हुई है। उसका पिता उसे मानसिक रूप से बीमार बताकर प्रताड़ित करता था। पड़ोसी महिला ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे बचाया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।

शराबी पिता ने बच्ची को बांधकर बाड़े में रखा

Crime News

मामला बीड जिले के गेवराई कस्बे का है। मां की मौत के बाद उसके पिता ने पांच साल की बेटी के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया। बेटी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर उसके पिता ने उसके साथ अमानवीय (Crime News) व्यवहार किया। शराबी पिता ने मासूम बच्ची के पैर रस्सियों से बांधकर उसे मवेशियों के बाड़े में बंद कर दिया था।

आरोपी पिता पुलिस की कैद से फरार

Crime News

जब पिता बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा था तब पड़ोसी ने गौशाला से रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो रस्सी से बंधी एक बच्ची रो रही थी। महिला बच्ची को लेकर हिना शेख हज हाउस के पास खालिद अहमद के अनाथालय पहुंची। अनाथालय ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति और पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी (Crime News) पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है उसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित पर टूट पड़ा बूढ़ा एक्टर, सीन कट होने के बावजूद 30 मिनट चूसता रहा होंठ