Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक हैरान कर देने वाली क्राइम (Crime News) घटना हुई है। यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। इसके पीछे की वजह घटना से कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है। दरअसल आरोपी महिला की शादी पिछले साल ही हुई थी। शादी के बाद जब भी वह पति के साथ रोमांटिक मूड में होती तो उसका सौतेला बेटा बीच में आकर सो जाता था। इसके चलते वह हर रात उदास रहती थी। लगातार हो रही इस परेशानी से परेशान इस महिला ने बच्चे को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
मां ने दस साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल खास में दस साल के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज खुलासा (Crime News) हुआ है। सौतेली मां ने पति के साथ रहने के दौरान उसे परेशान करने पर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। सौतेली मां ने बेटे की हत्या की। बेटा पति के साथ सोने के दौरान उसे परेशान करता था। जुगैल खास गांव में 10 मई को खाली खेत में बच्चे का शव मिला था। उसके शरीर पर कई जगह चाकू के निशान थे।
सौतेली मां ने पति के साथ रोमांस ना कर पाने के चलते की हत्या
घटना के वक्त उसके पिता हीरामणि एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल (Crime News) से मिले सबूत जुटाने के बाद शक की सुई लड़के की सौतेली मां सोनमती की ओर गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि कैप्टन की सगी मां नहीं है। पिता हीरामणि ने पिछले साल जुलाई में सोनमती (20) से शादी की थी।
खेत में ले जाकर बेटे का किया कत्ल
पूछताछ में उसने बताया कि जब पति-पत्नी साथ सोते थे तो लड़का कैप्टन अक्सर कमरे में आकर लेट जाता था। इससे वह काफी परेशान रहती थी। यह गुस्सा धीरे-धीरे नासूर बन गया। घटना वाले दिन जब पति और परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे तो वह मौका पाकर अपने बेटे कैप्टन को सुनसान जगह पर ले गई और घर में इस्तेमाल होने वाले सब्जी काटने वाले चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या (Crime News) कर दी। चाकू को तोड़कर घटनास्थल पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जुगैल थाना प्रभारी प्रणय प्रसून, हेड कांस्टेबल श्रवण यादव, दीपक कुमार, महिला कांस्टेबल अनीता शामिल थे। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में हुई थी। शादी के बाद जब भी वह अपने पति के साथ रोमांस (Crime News) करने के बारे में सोचती तो उसका सौतेला बेटा बीच में आकर सो जाता। इस कारण उसे निराश रहना पड़ता था।
यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ने दिया खास तोहफा, जमकर हो रही है बोर्ड की तारीफ