Crime-News-Tuition-Teacher-Beat-Student

Crime News : कुछ लोगों का मानना ​​है की बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए पिटाई करना एक तरीका है। चाहे वह घर पर हो या स्कूल में। लेकिन अब हम ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे की लोगों के मन से ऐसी बात निकल सकती है। इस कहानी से आप समझ सकते है की बच्चों की पिटाई (Crime News) से कैसे हानि हो सकती है। कम से कम ऐसा सोचने वाले माता-पिता और शिक्षक इस घटना से सबक तो ले ही सकते हैं।

9 साल की बच्ची ICU में हुई भर्ती

Crime News

दरअसल मामला महाराष्ट्र के पालघर का है जहां 9 साल की बच्ची आईसीयू में भर्ती है। आरोप है कि उसका ट्यूशन टीचर ही उसे यहां लेकर आया था। आरोप (Crime News) है कि उसने बच्ची के कान के पास दो बार थप्पड़ मारे। जिससे उसके कान की बाली उसके कान में फंस गई। इससे बच्ची के शरीर में टिटनेस का संक्रमण फैल गया। अब बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उसकी हालत गंभीर है।

प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने की ये हरकत

Crime News

परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने बच्ची के कान पर बुरी तरह से वार किया था। जिससे शुरुआत में उसे बहरापन हुआ, लेकिन जल्द ही स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं पैदा (Crime News) हो गईं। नाबालिग को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मुंबई के एक मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।

मामला पुलिस ने दर्ज कर शुरू की छानबीन

Crime News

मामला ये था कि छात्रा ट्यूशन क्लास के दौरान मौज-मस्ती कर रही थी। इस मामूली सी बात पर ट्यूशन टीचर ने बच्ची पर गुस्सा करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। नालासोपारा के ओसवाल नगर की रहने वाली यह बच्ची पिछले सात दिनों से आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

डॉक्टर बच्ची के इलाज (Crime News) में जुटे हुए हैं। आरोपी टीचर का नाम रीना सिंह बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने तुलिंज थाने में मामला दर्ज कर टीचर को नोटिस थमा दिया है।

परिजनों ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप

Crime News

वहीं इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। खबरों के मुताबिक (Crime News) बच्ची के इलाज में परिवार को प्रतिदिन 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

वहीं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पीड़ित परिवार सामाजिक संगठनों से मदद मांग रहा है। साथ ही परिवार आरोपी महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Crime News) की भी मांग कर रहा है। 

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6….. 59 छक्के-129 चौके, भारतीय बल्लेबाज ने दिखाई विनाशकारी बल्लेबाज, 309 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 1009 रन