Crime News: शहर के हीरानगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक (Crime News) ने अपनी पूर्व प्रेमिका को लिव-इन रिलेशनशिप के लिए मना करने पर तेज रफ्तार स्कूटी से कुचल दिया. घटना का पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक (Crime News) का नाम राजेंद्र चौरसिया है. वह पीड़िता के साथ पहले रिश्ते में था और लगातार लिव-इन में रहने का दबाव बना रहा था. जब लड़की ने साफ मना कर दिया तो राजेंद्र बुरी तरह भड़क गया. बुधवार देर शाम वह एक्टिवा से आया और चलते-चलते अचानक लड़की पर गाड़ी चढ़ा दी.
Also Read…अभिषेक शर्मा के पास कितनी दौलत? IPL और BCCI से मिली बंपर कमाई, जानिए नेटवर्थ
CCTV फुटेज ने किया खुलासा
वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़की सड़क किनारे चल रही थी और तभी पीछे से युवक (Crime News) तेज रफ्तार से स्कूटी लेकर आया. बिना सोचे-समझे उसने उसे टक्कर मारी और कुचलते हुए भाग निकला. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायल युवती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
युवती की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार युवती (Crime News) के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. परिवार ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आरोपी राजेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है.
मोहल्ले में दहशत का माहौल
घटना (Crime News) के बाद से हीरानगर इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र अक्सर लड़की का पीछा करता था और उसे परेशान करता था. कई बार मोहल्लेवालों ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. अब जब वारदात CCTV में सामने आ गई है, लोग खुलकर अपनी गवाही देने को तैयार है.
हीरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को राजेंद्र की लोकेशन या गतिविधियों के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को बताएं।