Crime-News-Where-Wife-Burnt-Husband-With-Acid

Crime News : तेलंगाना के हैदराबाद में एसिड अटैक केस को सुलझा रही पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उन्हें पता चला कि जिस केस की वह जांच कर रहे थे। उसमें एक हत्या भी हुई थी। इस हत्या (Crime News) का सुराग मटन सूप में मिला। पुलिस को पता चला कि जिस व्यक्ति पर एसिड से हमला किया गया था वह वही व्यक्ति नहीं था।

जबकि उसकी पहले ही हत्या हो चुकी थी। तेलंगाना में एक हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। यहां एक पत्नी ने पहले अपने प्रेमी की मदद से अपनी पत्नी की हत्या की और फिर प्रेमी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया।

तेलंगाना में पत्नी ने फिल्म देखकर पति की हत्या की योजना

Crime News

दरअसल पुलिस ने बताया कि उसे ऐसा करने की योजना दक्षिण भारतीय फिल्मों के हीरो राम चरण तेजा और अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘येवडू’ से मिली थी। घटना तेलंगाना (Crime News) के नागरकुरनूल जिले की है। यहां स्वाति रेड्डी नाम की महिला राजेश नाम के युवक से प्यार करती थी और वह अपने पति सुधाकर रेड्डी को छोड़कर अपने प्रेमी राजेश के साथ रहना चाहती थी। लेकिन स्वाति और राजेश ने सुधाकर को अपने बीच से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

पति को मारकर प्रेमी पर फेंका तेज़ाब

Crime News

तेलंगाना के नागरकुरनूल शहर में पुलिस ने 34 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने पति की हत्या कर दी और अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब (Crime News) फेंक दिया और उसे अपना पति बताने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सुधाकर रेड्डी की पत्नी स्वाति रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। स्वाति और उसके प्रेमी अजाकोले राजेश रेड्डी ने 27 नवंबर को सुधाकर रेड्डी की हत्या कर दी। 4

जांच अधिकारी श्रीनिवास राव (Crime News) ने बताया, “स्वाति एक प्रशिक्षित नर्स है और उसने 27 नवंबर की दोपहर को सुधाकर को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने और राजेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और उसे मार डाला।”

आरोपी राजेश के बदले व्यवहार से परिजनों ने जताया संदेह

Crime News

स्वाति ने राजेश के चेहरे पर तेजाब फेंका और फिर सुधाकर के परिवार को फोन करके बताया कि दुर्घटना (Crime News) में सुधाकर के चेहरे पर तेजाब गिर गया है और वह उसे अस्पताल ले जा रही है। वहां डॉक्टर ने राजेश की प्लास्टिक सर्जरी की। लेकिन उसका चेहरा सुधाकर जैसा नहीं हो सका।

अस्पताल से घर आने के बाद सुधाकर के माता-पिता ने राजेश के व्यवहार में काफी बदलाव देखा। उन्हें धीरे-धीरे लगने लगा कि राजेश उनका बेटा सुधाकर नहीं बल्कि कोई और है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

मटन नहीं खाने के कारण पकड़ा गए आरोपी

Crime News

पुलिस ने जब राजेश के आधार कार्ड पर फिंगरप्रिंट (Crime News) की जांच शुरू की तो हत्या का पूरा राज खुल गया। स्वाति और राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान स्वाति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। इसके साथ ही परिजनों को शक यहाँ भी हुआ कि सुधाकर मांसाहारी था जबकि राजेश शाकाहारी और बस इसी बात से परिजनों ने संदेह जताकर पुलिस को शिकायत दी। और उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई (Crime News) कर उन्हें पकड़ा।

यह भी पढ़ें : बिहार के 3 क्रिकेटरों ने IPL में मचाई धूम, कौड़ियों के दामों में भी फ्रेंचाइजियों के लिए बने हीरा