Crime-Report-Man-Private-Part-Cut-By-Her-Lover

Crime Report : देश-दुनिया में आए दिन क्राइम (Crime Report) के कई किस्से सुनाई देते है। ऐसे में एक नया किस्सा सामने आया है जिसने सभी को दंग करके रख दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली क्राइम की घटना सामने आई है।

यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और अपने चार भाईयों और पिता के साथ मिलकर अपने ही हाथों से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। जब इसकी (Crime Report) जानकारी परिजनों को हुई तो घायल पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

आधी रात में प्रेमी को बुलाकर प्रेमिका ने काटा प्राइवेट पार्ट

Crime Report

दरअसल देर रात करीब एक बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। प्रेमी के आने की सूचना पर लड़की के चार भाई पहले से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि जब प्रेमी घर पहुंचा तो लड़की के भाईयों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत (Crime Report) का माहौल है। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। सरैया बाजार गांव में 22 वर्षीय मिथुन कुमार और उसके चार भाईयों की जान-पहचान वाली लड़की ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।

लड़की के भाईयों ने दिया वारदात को अंजाम

Crime Report

आरोप है कि लड़की ने ब्लेड से मिथुन के गुप्तांग पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और काफी खून बहने लगा। जब मिथुन लड़की से मिलने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद लड़की के चार भाईयों ने उसे पकड़ (Crime Report) लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद चारों ने मिथुन के हाथ-पैर पकड़ लिए और लड़की को ब्लेड थमा दिया।

दो साल से जानते थे प्रेमी-प्रेमिका

Crime Report

पीड़ित के पिता बसंत लाल ने बताया कि उनका बेटा खेत से लौट रहा था। तभी दो घर दूर रहने वाली एक लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब (Crime Report) दो साल से फोन पर बातचीत हो रही थी।

बता दें कि इलाके के एक 25 वर्षीय युवक का गांव की ही दूसरे समुदाय की लड़की से पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चोरी-छिपे जाता था।

पहले भी कई बार मिली थी हिदायत

Crime Report

जब लड़की के परिजनों को इसकी भनक लगी तो युवक को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक नहीं माना। लड़की का भाई कई दिनों से युवक को सबक सिखाने की योजना (Crime Report) बना रहा था।

आरोप है कि मंगलवार रात को परिजनों के दबाव में आकर लड़की ने लड़के को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जब लड़का आपत्तिजनक हालत में था, तो लड़की के परिजन आ गए और शेविंग ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच के दौरान मैदान में अंपायर की हुई मौत