Crpf-Murder-Case-Who-Had-Gone-To-Haridwar-To-Take-Kavar
crpf-murder-case-who-had-gone-to-haridwar-to-take-kavar

CRPF Murder Case : हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक CRPF जवान की गोली मारकर हत्या (CRPF Murder Case) कर दी गई है। जवान का नाम कृष्ण है जो कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था। इसके बाद वह कावंड़ लेने हरिद्वार गया था। वहां से लौटा ही था कि उसके साथ ये घटना घटित हो गई।

CRPF जवान की गोली मारकर हत्या

Crpf Murder Case

जानकारी के अनुसार, कृष्ण को पहले फोन करके घर से बुलाया गया और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश सामने आ रही है। इस मामले से हर कोई सदमे है। उसकी पत्नी अभी खानपुर पीजीआई में भर्ती है और वह अपने बेटे और पत्नी से मिलकर लौटा था।

उसके पिता के अनुसार, हरिद्वार में आरोपियों से कहासुनी हुई थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात (CRPF Murder Case) को अंजाम दिया।

कांवड़ यात्रा के दौरान कहासुनी का लिया बदला

इस हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि चार दिन पहले ही कृष्ण के घर में उसके बेटे की किलकारी गूंजी थी। उसकी पत्नी अभी भी खानपुर पीजीआई में भर्ती है और कृष्ण उससे मिलकर ही गांव लौटा था। अब उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

कृष्ण के पिता के अनुसार, कुछ दिन पहले हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान गांव के ही युवक निशांत और अजय से कहासुनी हो गई थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कांवड़ को लेकर हुए विवाद के चलते यह हत्या (CRPF Murder Case) की गई।

11 साल से था CRPF में कार्यरत

Crpf Murder Case

घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया। मृतक कृष्ण के पिता बलवंत ने बताया कि चार-पांच दिन पहले उनके घर में कृष्ण के बेटे की किलकारी गूंजी थी।

उसकी पत्नी और बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि मृतक (CRPF Murder Case) 11 साल से सीआरपीएफ में सेवारत था। वह इन दिनों छुट्टियां मनाने गांव आया हुआ था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

Crpf Murder Case
घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया। मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हत्या (CRPF Murder Case) कर दी गई है।

परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में गाँव के ही दो युवक निशांत और अजय नामजद हैं। क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें : देश के लिए पापा हुए शहीद, तो बेटी की शादी में पिता-भाई बनकर पहुंचे CRPF जवान, अपने हाथों से किया कन्यादान

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...