Death The-Entire-Sports-World-Is-In-Mourning-A-28-Year-Old-Veteran-Player-Died-In-A-Car-Accident

Death: क्रिकेट फैंस की नजरें इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर हैं। दोनों टीमों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। मगर इसी बीच खेल जगत से एक दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट ने मौत (Death) हो है। इस खबर ने पूरे खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन था ये खिलाड़ी….

28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

Death
Death

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो लिवरपूल से खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा है। आपको बता दें, डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत (Death) हो गई। वह महज 28 वर्ष के थे। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे के वक्त उनके साथ कार में उनके भाई आंद्रे भी मौजूद थे। आंद्र भी 26 वर्षीय फुटबॉलर हैं। यह दुखद घटना जोटा की शादी के 10 दिन बाद आई है।

यह भी पढ़ें: एजबस्टन टेस्ट के बीच आई बुरी खबर! चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से बाहर हुआ कप्तान, बोर्ड ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा

लिवरपुल को जितवाया था खिताब

पुतर्गाल के फारवर्ड खिलाड़ी जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। लिवरपूल से पहले उन्होंने जून में क्रिस्टियानों रोनाल्डो की कप्तानी में पुर्तगाल को नेशंस लीग का फाइनल मुकाबला जिताने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। इस 28 साल के फारवर्ड खिलाड़ी की मौत (Death) पर पूरे खेल और फुटबॉल जगत में शोक का माहौल है। आपको बता दें, डिओगो जोटा ने 10 दिन पहले लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही रूटे कार्डोसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। रायटर्स के मुताबिक हादसे के दौरान उनकी कार में आग लग गई थी, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।

कैसे हुए एक्सीडेंट

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक जोटा और उनके भाई आंद्रे लैंबॉर्गिनी कार में सफर कर रहे थे। इस दौरान उत्तरी-पश्चिमी स्पेन के जमोरा के पास उनके कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गई। गड्ढे में गिरते ही कार में आग लग गई। इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। इमरजेंसी टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। लेकिन वह खिलाड़ियों को नहीं बचा पाए।

यह भी पढ़ें: कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत, कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार