Posted inन्यूज़

दिल्ली पहुंचते ही छाया लियोनेल मेसी का जलवा, ICC चेयरमैन जयशाह ने दिया खास तोहफा

Delhi-Pahuchte-Hi-Chhaya-Lionel-Messi-Ka-Jalwa-Icc-Chairmain-Jay-Shaah-Ne-Diya-Khass-Tohfa
delhi-pahuchte-hi-chhaya-lionel-messi-ka-jalwa-icc-chairmain-jay-shaah-ne-diya-khass-tohfa

Lionel Messi: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इन दिनों भारत दौरे पर है।  अपने GOAT India टूर के तीसरे और आखिरी दिन मेसी दिल्ली पहुंचे है, जहां उन्होंने जमकर जलवा बिखेरा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मेसी ने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान मेसी ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की, इस दौरान जय शाह ने मेसी को खास तोहफा दिया।

दिल्ली पहुंचे Lionel Messi

Lionel Messi
Lionel Messi

GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के बाद फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अब दिल्ली पहुंच गए है। जहां उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया और कुछ फैंस को फुटबॉल गिफ्ट कर इस पल को और यादगार बनाया। इवेंट में बाद मेसी ने कहा कि, भारत के इन दिनों जो प्यार और स्नेह मिला, उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह हमारे लिए वाकई एक बेहद खूबसूरत अनुभव रहा।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए, “उन्होंने कहा कि हम यह सारा प्यार अपने साथ लेकर जा रहे है और जरूर वापस आएंगे। उम्मीद है कि एक दिन मैच खेलने या किसी खास मौके पर हम भारत आएंगे।” कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम से रवाना हो गए है।

यह भी पढ़ें: SMAT 2025 के 5 चमकते सितारे जिन पर IPL 2026 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगाएंगी दांव

जय शाह ने दिया तोहफा

दिल्ली पहुंचते ही दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह से मुलाकात की, इस दौरान जय शाह ने मेसी को कई खास तोहफे दिए। उन्होंने इस खास मौके पर ‘Messi’ नाम की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी गिफ्ट की। साथ ही, मेसी के साथ आए लुइस सुआरेज को नंबर 7 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 9 की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी भेंट की गई।

वहीं, शाह ने मेसी के इंडिया टूर को और खास बनाते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाला क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है। साथ ही उन्होंने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इनविटेशन और उसकी टिकट भी दी है।

यह भी पढ़ें: IPL Auction में क्या है नया टाई-ब्रेकर रूल? जिसमे सीक्रिट तरीके से तय होगी खिलाड़ियों की कीमत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...