School Closed : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई लेवल 500 से अधिक हो गया है। ऐसे में स्कूलों को बंद करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली में स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार रात को कहा कि स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों समेत सभी के लिए फिजिकल कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। वहीं नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं प्रदूषण के चलते कहां और कितने दिन के लिए स्कूल बंद (School Closed) किए गए।
बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में विद्यालय बंद
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़ समेत कई शहरों में स्कूल बंद हैं। ज्यादातर जगहों पर 23 नवंबर 2024 (शनिवार) तक स्कूलों को बंद (School Closed) रखने का आदेश दिया गया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में फिजिकल कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। कक्षाएं अब ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा की अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
कब तक बंद रहेंगे स्कूल
आपको बता दें कि अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि स्कूल कब तक बंद रहेंगे, राज्य सरकार लगातार प्रदूषण की स्थिति पर नजर रख रही है। इसके अलावा यूपी समेत अन्य एनसीआर क्षेत्र स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, अगर स्थिति बिगड़ती है तो राज्य सरकारों की ओर से इस पर कार्रवाई की जाएगी। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा में 12वीं तक के स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं।
स्कूलों में 23 तारीख तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित होंगी। वहीं गाजियाबाद में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश
दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूलों का फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से AQI 450 से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली में ग्रेप 4 लागू किया गया था। इसके तहत स्कूल भी बंद (School Closed) किए गए थे। दिल्ली के स्कूल सोमवार से खुलेंगे या नहीं, इस पर फिलहाल आदेश का इंतजार है।
अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे स्कूल में फोन या मैसेज करके भी जानकारी ले सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण पर सुनवाई है। सुनवाई के बाद स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा। पिछले आदेश में प्रशासन ने 23 नवंबर तक 12वीं तक के स्कूल बंद (School Closed) रखे थे। 24 नवंबर को रविवार है।
कोर्ट की सुनवाई के बाद लिया जाएगा फैसला
वहीं, प्रशासन ने 25 नवंबर को भी स्कूलों को पहले की तरह बंद (School Closed) रखने का आदेश जारी किया है। गाजियाबाद से सटे मेरठ जिलों में आज 19 नवंबर से अगले आदेश तक नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में फिजिकल क्लास नहीं लगेंगी। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में 23 नवंबर तक स्कूल बंद (School Closed) रखने का आदेश जारी किया गया है।
बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए स्थिति का आकलन करने के बाद हरियाणा सरकार ने उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों के स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाएं अस्थायी समय तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा के पैरों में पड़े छाले, मुस्लिमों ने दुश्मनी भूल दिखाया अपना प्रेम, कर दी फूलों की बारिश