Devmali Village: अगर आप भी है घूमने के बेहद शौकीन और आप कर रहे है राजस्थान घूमने का प्लान तो ये आर्टिकल आपके लिए है। जी हाँ आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जो इन दिनो खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। आपको बता दें, इस गांव (Devmali Village) को हाल ही में भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस गांव को सम्मानित भी करेगी। तो आइए जानते है इस गांव के बारें में…
बेस्ट टूरिस्ट विलेज बना Devmali
हम जिस गांव की बात कर रहे हैं राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गांव (Devmali Village) की है। आपको बता दें, देवमाली गांव (Devmali Village) हाल ही में “सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव” के रूप में चुना गया है, और इसके पीछे इसकी अनूठी परंपराएं और सामाजिक व्यवस्था है। इस गांव की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां के घरों में कोई ताला नहीं लगाया जाता, फिर भी कभी चोरी की घटना नहीं होती। यह बात इस गांव के लोगों के बीच गहरे विश्वास और आपसी सम्मान को दर्शाती है। देवमाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी जाना जाता है, जो पर्यटकों के लिए इसे एक खास आकर्षण का केंद्र बनाता है।
3000 बीघे जमीन भगवान देवनारायण को समर्पित

ना घर में कोई लगाता है ताला ना कभी हुई चोरी
