Did-Sonam-Raghuvanshi-Marry-Raj-Kushwaha-The-Picture-Of-Both-Of-Them-Together-Came-Out-For-The-First-Time
Did Sonam Raghuvanshi marry Raj Kushwaha?

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) पर लगा है. पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. तो इसी बीच आइए जानते हैं कि क्या सोनम ने अपने ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाह से शादी कर ली है। पहली तस्वीर ने सामने आते ही सनसनी मचा दी थी।

क्या Sonam Raghuvanshi ने बॉयफ्रेंड से की शादी

Sonam Raghuvanshi And Raj Kushwaha'S Picture Together Surfaced For The First Time
Sonam Raghuvanshi And Raj Kushwaha’S Picture Together Surfaced For The First Time

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की एक तस्वीर सामने आई है. सोनम और राज कुशवाह की यह पहली तस्वीर है जो मीडिया में सामने आई है. यह तस्वीर सोनम की शादी से पहले की है। तस्वीर में दोनों एक साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सोनम और राज काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोनम और राज कुशवाह के बीच पहले से ही अफेयर था.

कुछ जगहों पर यह दावा किया जा रहा है कि सोनम के परिवार को सोनम और राज के रिश्ते के बारे में पता था। इसलिए उन्होंने आनन-फानन में सोनम और राजा की शादी करवा दी। फिर दोनों हनीमून मनाने मेघालय चले गए और लापता हो गए। कई दिनों की तलाश के बाद राजा रघुवंशी की लाश मिली। आपको बता दें कि उसने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था।

Also Read…भारत-इंग्लैंड सीरीज में मचा तहलका, 7 धाकड़ क्रिकेटरों ने एक साथ लिया संन्यास

सबके सामने भाई-बहन का रिश्ता

राज कुशवाह सोनम से 5 साल छोटा है। वह सबके सामने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को ‘दीदी’ कहता था। लेकिन पीठ पीछे उनके बीच कुछ और ही चल रहा था। इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि सोनम राज को ‘भैया’ कहती थी। सोनम ने राज को तीन साल तक राखी बांधी थी। यह जानकारी सोनम के भाई गोविंद ने दी।

राजा के अंतिम संस्कार में भी गया था आशिक

Raja Raghuvanshi
Raja Raghuvanshi

पूरी कहानी जानने के बाद भी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का प्रेमी कई दिनों तक पुलिस और परिवार को बेवकूफ बनाता रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि राज कुशवाह राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में भी गया था। यहां तक ​​कि राजा के अंतिम संस्कार के दौरान वह सोनम के पिता की देखभाल भी करता हुआ नजर आया था. सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि जब 4 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय से आया तो सोनम के परिवार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार से पांच वाहनों की व्यवस्था की थी।

Also Read…AC ऑन करके भी पसीना छुड़ा देंगी Ullu की ये 3 वेब सीरीज़, देखकर शरीर हो जाएगा पानी-पानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...