Donald Trump

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। अब ट्रंप ने भारत के व्यापार पर बुरी नजर डाली है। उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में आईफोन ना बनाने को कहा है। एप्पल के पास भारत के लिए बड़ी योजना है। वह अगले साल के अंत तक भारत में बड़ी संख्या में आईफोन बनाना चाहता है। ट्रंप (Donald Trump) इस समय कतर के दौरे पर हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प दे सकते हैं भारत को झटका

Donald Trump

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप (Donald Trump) ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारतीय प्लांट को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे टिम कुक से एक छोटी सी परेशानी है। वह भारत में आईफोन बनाना चाहते हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता। एप्पल को अपने फोन अमेरिका में ही बनाने चाहिए।” ट्रंप का कहना है कि भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से इस बारे में बात की है।

एप्पल के प्रोडक्शन को भारत में करना चाहते है बंद

Donald Trump

कतर दौरे के दौरान ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्हें टिम कुक से थोड़ी परेशानी है। यह परेशानी एप्पल के भारत में बढ़ते प्रोडक्शन को लेकर है। ट्रंप के मुताबिक एप्पल लगातार भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ा रहा है। वह ऐसा नहीं चाहते है। ट्रंप चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाए। गौरतलब है कि देश में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के जरिए आईफोन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। टैरिफ लागू होने से पहले एपल ने कई हवाई जहाजों में भारत से अमेरिका आईफोन भेजे थे, ताकि उसे अमेरिका में कीमतें न बढ़ानी पड़े।

ट्रम्प ने टिम कूक से बात कर दिए संकेत

Donald Trump

इस बीच ट्रंप (Donald Trump) ने संकेत दिए हैं कि अब एपल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को दावा किया कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वह भारत में एप्पल आईफोन का उत्पादन ना करें और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दें। आपको बता दें भारत एप्पल आईफोन के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक बनकर उभरा है। देश में कंपनी की असेंबली लाइनों ने पिछले वित्त वर्ष में 12 महीनों में 22 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का उत्पादन किया है।

अमेरिकी कंपनी ने भारत में ज्यादा किया उत्पादन

Donald Trump

अमेरिका की इस कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले भारत में 60 फीसदी ज्यादा आईफोन का उत्पादन किया। अपने टैरिफ आक्रामकता से वैश्विक बाजारों को परेशान करने वाले ट्रंप ने कतर में कहा कि वह नहीं चाहते कि कुक भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। ट्रंप ने एपल के सीईओ से कहा कि वह भारत में प्लांट बनाना बंद करें। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन करना चाहती है। लेकिन ट्रंप (Donald Trump) कंपनी की चीन के बाहर उत्पादन बढ़ाने की योजना से खुश नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में बड़ा बदलाव, ICC के नंबर 1 गेंदबाज को किया गया टीम से बाहर

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...