Drishti IAS coaching centre: ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दुखद घटना के बाद अब सरकार, पुलिस और एमसीडी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुस जाने से तीन छात्रों की हुई मौत के कारण अब एमसीडी और दूसरी टीमों ने राजधानी के कोचिंग सेंटरों की जांच काफी तेज करदी है। इसी बीच सोमवार को एमसीडी ने मशहूर आईएएस गुरु विकास दिव्यकीर्ति के ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। लेकिन आखिर यहां पर एमसीडी को क्या कमी पाई गई आइए जानते हैं।
Drishti IAS coaching centre हुआ सील
ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब एमसीडी अलर्ट मोड पर है। विभाग द्वारा कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है और किसी भी तरह की कमी या लापरवाही पाए जाने पर सीधे कोचिंग सेंटर को सील कर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एमसीडी ने मुखर्जी नगर में स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर (Drishti IAS coaching centre) को भी सील कर दिया है। बता दें कि ये कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था। जहां पर 7-8 बड़े कमरों में क्लास लगाई जाती थी।
यहां एक हॉल में लगभग 250 से 300 छात्र कोचिंग लिया करते थे। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर की सबसे बड़ी कार्ऱवाई के रूप में जाना जा रहा है। अचानक हुई इस कार्रवाई के कारण कोचिंग संचालक ही नहीं बल्कि बच्चे भी परेशान नजर आ रहे हैं। कई बच्चों का कहना है कि ये सब इतनी जल्दी हुआ की उनके कई नोटस और किताबे अंदर ही छूट गई हैं।
दल-बल के साथ पहुंची एमसीडी
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाले वैसे तो कई कोचिंग सेंटर हैं लेकिन इन सब में से दृष्टि आईएएस (Drishti IAS coaching centre) का नाम काफी ऊपर है। इस कोचिंग सेंटर से पढ़ने के लिए बच्चे लाखों लाखों की फीस देते हैं। ऐसे में एमसीडी द्वारा की गई कार्रवाई के कारण इनका भविष्य अधर में लटक गया है। बताया जाता है कि इस सेंटर पर कार्रवाई करने के लिए एमसीडी की टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थी ताकी किसी भी तरह के विद्रोध को संभाला जा सके।
सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे एमसीडी की टीम मुखर्जी नगर के नेहरू विहार में पहुंची। यहां उन्होंने वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS coaching centre) सेंटर का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामिया पाए जाने पर टीम ने पूरे कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। घंटेभर की कार्रवाई के बाद सेंटर के सभी निकासी गेटों को सील कर दिया गया। इस दौरान टीम ने चार मुख्य दरवाजों के अलावा एक अन्य दरवाजे को भी सील किया।
मेन्स की तैयारी करना छात्रों के लिए हुआ मुश्किल
एमडीसी ने सिर्फ दृष्टि कोचिंग सेंटर (Drishti IAS coaching centre) को ही नहीं बल्कि कई कोचिंग सेंटरों को सील किया है। एमसीडी की इस कार्रवाई के कारण छात्रों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। जिन कोचिंग सेंटरों पर छात्रों ने मोटी मोटी फीस जमा की थी वो तो अब एमसीजडी ने सील कर दिए हैं। इस समय छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि जल्द ही मेन्स की परीक्षा होने वाली है और अब ऐसे समय में कोचिंग सेंटर और कई लाइब्रेरियों को भी बंद कर दिया गया है।
अपनी व्यथा सुनाते हुए एक छात्र ने बताया की, ‘मुझे डेढ़ महीने में मेन्स की परीक्षा देनी है और अब कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी को बंद कर दिया गया है, मेरी सारी किताबें और स्टडी मैटेरियल वही हैं, लेकिन मुझे वहां से कुछ भी लेने की अनुमति नहीं मिल रही है”।