Enemies-Of-India-Are-Growing-In-Pakistan

Enemies Of India : पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकी पनप रहे हैं। पाकिस्तान इस बात से इनकार करता है लेकिन भारत में होने वाले ज़्यादातर हमले पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों द्वारा किए जाते हैं। भारत के खिलाफ (Enemies Of India) पाकिस्तान में रहकर ये आतंकवादी साजिश (Enemies Of India) रचते है। आज हम आपको पाकिस्तान में छुपे तीन बड़े आतंवादियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इरादें भारत को खत्म करने के हैं और पाकिस्तान उन्हें पाल रहा है।

मसूद अजहर :

Enemies Of India

मसूद अजहर आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का संस्थापक और प्रमुख है। संयुक्त राष्ट्र ने इस संगठन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। पुलवामा हमले में अजहर का बड़ा हाथ माना जाता है। मसूद भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों (Enemies Of India) में से एक है। पुलवामा से पहले भारत ने यह भी कहा था कि मसूद पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में शामिल था। उसे 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले का मुख्य संदिग्ध भी बताया गया था।

हाफिज मुहम्मद सईद :

Enemies Of India

भारत लगातार पाकिस्तान से उसे सौंपने की मांग करता रहा है। लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर में भारत के खिलाफ जिहादी अभियानों के लिए जाना जाता है। हाफिज सईद पाकिस्तान में लाहौर के पास मुरीदके शहर से इस संगठन का संचालन करता है। मुंबई में हुए आतंकी हमले में सईद का बड़ा हाथ था। भारत के दुश्मन (Enemies Of India) सईद को पकड़ने के लिए भारत कई बार इसकी मांग उठा चुका है।

सैयद सलाहुद्दीन

Enemies Of India

कश्मीर के बडगाम जिले का रहने वाला वह हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का मुखिया है। इस संगठन ने कई बार जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि सैयद सलाउद्दीन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का प्रमुख भी है। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल आईएसआई द्वारा प्रायोजित जिहादी आतंकवादी (Enemies Of India) समूहों में से एक है।

इस आतंकी संगठन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाना है। सलाउद्दीन भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है और अमेरिकी विदेश विभाग ने भी उसे वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डाल रखा है।

ये भी पढ़ें :कौन हैं असम इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन और क्यों सोशल मीडिया पर हुई वायरल? जानिए सबकुछ

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...