Famous Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Was Murdered
Famous Haryanvi model Sheetal Chaudhary was murdered

Famous Haryanvi Model: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी 23 वर्षीय मॉडल शीतल की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार देर रात सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से शीतल का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर मशहूर हरियाणवी मॉडल (Famous Haryanvi Model) शीतल की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

जानें पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी मॉडल (Famous Haryanvi Model) शीतल चौधरी के इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत की सत करतार कॉलोनी में रह रही थी.14 जून को वह हरियाणवी एलबम की शूटिंग के लिए गांव अहर गई थी, लेकिन उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने पानीपत के पुराना औद्योगिक थाने में शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Also Read…पाकिस्तान में बांटी जा रही मिठाइयां, भारत से छिनी ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यहाँ खेले जाएंगे मैच

नहर में मिला मॉडल का शव

Famous Haryanvi Model Sheetal Murdered
Famous Haryanvi Model Sheetal Murdered

रविवार देर रात खरखौदा के खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल नहर में मशहूर हरियाणवी मॉडल (Famous Haryanvi Model) शीतल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पर चोट के निशान और गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बॉयफ्रेंड पर है शक

यह भी पता चला है कि मशहूर हरियाणवी मॉडल (Famous Haryanvi Model) शीतल ने अपनी बहन नेहा को आखिरी कॉल में बताया था कि उसके बॉयफ्रेंड सुनील ने उसके साथ मारपीट की है। शीतल ने बताया था कि वह उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है.मृतका की बहन ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने रविवार सुबह दिल्ली में आरोपी ब्वॉयफ्रेंड की कार बरामद कर ली है। मॉडल शीतल चौधरी की गला रेतकर हत्या की गई है. डीएसपी राजबीर सिंह ने प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि की है। पानीपत पुलिस ने एक टीम सोनीपत भेजी है।

Also Read…अजब! मातम में रोने के पैसे लेता है ये एक्टर, बोला – ‘जितने आंसू गिरेंगे उसके हिसाब से मिलती है मोटी रकम…’

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...