Famous Influencer Died Suddenly, You Will Be Shocked To Know The Reason

Famous Influencer : इन दिनों देश और दुनिया में इंफ्लूएंसर (Famous Influencer) का क्रेज काफी बढ़-चढ़कर बोल रहा है। देश में ही नहीं दुनिया में भी लोग इन्हें खूब चाहते है। इसके लिए लोग इन्हें फॉलो करते है। अब नए साल के मौके पर ही एक ऐसी खबर लोगों को सुनने मिल रही है कि जिससे फैंस काफी दुखी होने वाले है। लोगों को बता दें कि उनके चहेती इंफ्लूएंसर (Famous Influencer) ने उनका साथ छोड़ दिया है और दुनिया से अलविदा कह दिया है।

Famous Influencer का निधन

Famous Influencer

सोशल मीडिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां 27 वर्षीय पॉपुलर इन्फ्लूएंसर (Famous Influencer) कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क के एक होटल में अचानक मौत हो गई। सोशल मीडिया पर ‘किलाडामेंटे’ के नाम से मशहूर कैरोल अपनी छोटी बहन के साथ होटल में खाना खा रही थीं। तभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी महसूस हुई। उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बहन ने की इंफ्लूएंसर के मौत की पुष्टि

Famous Influencer

बहन ने इंस्टाग्राम पर की मौत की पुष्टि कैरोल की छोटी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बहन की मौत की पुष्टि की और लिखा, “मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी बहन। भगवान का शुक्र है कि मुझे तुम्हारे जैसी बड़ी दिल वाली बहन मिली। भगवान तुम्हें शांति दे, शांति से आराम करो।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और यूजर्स के दुखद कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Famous Influencer) कैरोल अकोस्टा, जिन्हें ऑनलाइन किलाडामेंटे के नाम से जाना जाता था। 27 साल की उम्र में कैरोल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

जानिए क्या था पूरा मामला

Famous Influencer

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरोल अकोस्टा 3 जनवरी को अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं, तभी यह हादसा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कैरोल की मौत दम घुटने से हुई है, लेकिन परिवार कैरोल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इन्फ्लुएंसर के साथ क्या हुआ? इन्फ्लुएंसर के एक चचेरे भाई ने इस हादसे के बारे में बताया, ‘मुझे बस इतना पता है कि वह सामान्य रूप से खाना खा रही थी और उसका दम घुटने लगा और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे किसी तरह का अटैक आया, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।’
27 साल की उम्र में कमाई शोहरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reina (@killadamente)

इंटरनेट की दुनिया में कैरोल अकोस्टा को किलाडामेंटे के नाम से जाना जाता था और सोशल मीडिया पर उन्हें 6.6 मिलियन लोग फॉलो करते थे। कैरोल अकोस्टा की मौत की खबर सामने आते ही लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इतनी कम उम्र में उनके दुनिया छोड़कर चले जाने पर शोक भी जता रहे हैं। आपको बता दें कि कैरोल अकोस्टा सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ बॉडी पॉजिटिविटी कंटेंट (Famous Influencer) शेयर करती रहती थीं। वह लोगों को स्टीरियोटाइप से निपटने के लिए खास संदेश भी देती थीं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के बाद भी संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से होंगे नजरअंदाज