Up News

UP News: सोशल मीडिया पर एक धार्मिक मेले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मासूम बच्चे को खौलते दूध से नहला रहा है। यह नजारा देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो यूपी (UP News) के बलिया के श्रवणपुर गांव में काशी दास बाबा की पूजा के समय का है। वाराणसी के पंडित ने बच्चे को गर्म दूध से नहलाया। इस दौरान बच्चा दर्द से तड़पता रहा, फिर भी उसे गर्म दूध से नहलाने का सिलसिला जारी रहा। विचलित करने वाला यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। अंधविश्वास के इस खेल में बच्चे पर गर्म दूध का लेप लगाया जा रहा है।

यूपी में अन्धविश्वास के नाम पर बच्चे के साथ हुआ अपराध

Up News

इस पूजा में दर्जनों गांवों के हजारों पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। अंधविश्वास का यह मेला इन दिनों बढ़ता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि यूपी (UP News) में इस धार्मिक मेले की शुरुआत काशी दास बाबा के स्थल पर सबसे पहले झंडे की पूजा से होती है। अंधविश्वास के इस खेल में मासूम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। यह पूजा पूर्वांचल के हर दस गांवों में की जाती है। बच्चे पर उबलते दूध का लेप लगाने की यह विधि काशीदास बाबा की पूजा के दौरान यादव वंश के लोग करते हैं। पूजा करने वाले भक्त उबलते दूध से स्नान करते हैं।

उबलते दूध से नहलाया 4 साल के बच्चे को

यह पूजा यूपी (UP News) के बलिया, वाराणसी और पूर्वी यूपी के अन्य जिलों के सुदूर इलाकों में बहुत आम है। आमतौर पर यह पूजा यादव समुदाय के लोग करते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह पूजा सौभाग्य, समृद्धि लाती है और इसे करने वालों के परिवार के सदस्यों की रक्षा करती है। एक बर्तन का उपयोग करते हैं और कुछ लोग एक से अधिक बर्तनों में दूध उबालते हैं। खीर भी बनाई जाती है। एक स्थानीय ग्रामीण के अनुसार, इस तरह से उबलते दूध के झाग से बच्चे को उबटन लगाने वाले व्यक्ति का नाम अनिल यादव है। लोग उन्हें अनिल भगत कहते हैं।

हर वर्ष ही यूपी में मनाया जाता है ये पर्व

Up News

यूपी (UP News) के ग्रामीणों का मानना ​​​​है कि इस तरह की पूजा से सुख-शांति आती है और परिवार परेशानियों से मुक्त होता है। अनिल भगत कहते हैं कि काशी बाबा की पूजा का इस इलाके में काफी महत्व है। यह पूजा सुख-शांति के लिए की जाती है। यह पूजा लोगों को परेशानियों से दूर रखती है। उन्होंने कहा कि एक बार भगवान कृष्ण ने यह पूजा की थी। यह पूजा सदियों से होती आ रही है। यह कोई आज की नई पूजा पद्धति नहीं है। उनके यहां स्वयं कृष्ण कन्हैया ने यह पूजा की थी।

सदियों से पूजा हो रही है इस तरीके से

Up News

आज वे भी उनकी परंपरा का पालन कर रहा हूं। उनकी इच्छा है कि आने वाली पीढ़ी भी हमारे बताए रास्ते पर चले। वहीं, श्री भगवान यादव कहते हैं कि हम पूजा समिति में थे। एक महीने से इस पूजा की तैयारियों में लगे हुए रहते हैं। गांव से चंदा इकट्ठा कर ये पूजा की जाती है। हालांकि वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अब लोगों ने इन पर कार्रवाई कि मांग कि है। परम्परा के नाम पर चल रहे इस अपराध पर रोक लगाने के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित-सरफराज हुए बाहर, बुमराह बने कप्तान, पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई तैयार

"