Fiancee-Revenge-After-13-Year-In-Ahmedabad-News

Ahmedabad News : गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad News) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपना क्रूरता दिखाते हुए अपने पूर्व मंगेतर को ही टक्कर मार दी। 13 साल बाद अपने पूर्व मंगेतर को कार से टक्कर मारी और उस पर चाकू से भी हमला किया।

दरअसल महिला की सगाई 13 साल पहले टूट गई थी। जिसके चलते वह युवक से रंजिश रख रही थी।

13 साल पहले सगाई टूटने का लिया बदला

Ahmedabad News

दरअसल ये मामला 13 साल पुराना जिसमें आरोपी महिला रिंकी पटेल कि सगाई जयकुमार के साथ हुई थी। 13 साल पहले जयकुमार ने रिंकी से सगाई तोड़ दी थी। उस बात का बदला लेने के लिए वहह इतने सालों से तड़प रही थी। अहमदाबाद निवासी (Ahmedabad News) महिला ने युवक पर हमला करते हुए कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो और मेरा नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया है?

इसके बाद महिला ने उसके पेट, कमर और पीठ पर चाकू से तीन बार वार किए। इस दौरान युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।

आरोपी रिंकू ने की जयकुमार को मारने की कोशिश

अहमदाबाद (Ahmedabad News) में 30 वर्षीय महिला ने जानबूझकर अपनी कार से अपने पूर्व मंगेतर की स्कूटी को टक्कर मारी और फिर दिनदहाड़े उस पर कई बार चाकू से वार किया। पीड़ित जयकुमार पटेल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि आरोपी रिंकू उर्फ ​​रिंकी पटेल फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह हिंसक घटना 25 फरवरी की सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad News) के शेला में सन एंड स्काई व्यू साइट के पास हुई। शेला में आकाश रेजीडेंसी में रहने वाले और ऑटोमेशन का व्यवसाय करने वाले जयकुमार ने एफआईआर में कहा कि यह हमला अत्यधिक ईर्ष्या के कारण किया गया था।

13 साल पहले शादी नहीं करने पर गुस्साई थी रिंकी

Ahmedabad News

कहानी 13 साल पहले शुरू हुई जब जयकुमार की रिंकू से सगाई हुई। उनके परिवार एक-दूसरे से जुड़े हुए थे, रिंकू के भाई की सगाई जयकुमार की बड़ी बहन से हुई थी। हालांकि किसी कारण से दोनों की सगाई टूट गई और परिवारों के बीच दरार आ गई।

इसके बाद सभी अपने जीवन में आगे बढ़ गए। रिंकू ने संदीप पटेल से शादी कर ली जबकि जयकुमार ने अहमदाबाद (Ahmedabad News) में अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित किया और 2016 में शादी कर ली। यह सब फिर से तब शुरू हुआ जब पिछली दिवाली पर रिंकू ने अचानक जयकुमार से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें : 10 साल पुराने अद्भुत संयोग की वजह से भारत को मिलेगी हार, कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ही हो जाएंगे OUT