Sweety Bura : हरियाणा के हिसार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉक्सिंग रिंग में अपने पंच से विपक्षियों को ढेर करने वाली दिग्गज मुक्केबाज स्वीटी बूरा (Sweety Bura) ने पुलिस स्टेशन में अपने ही पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा (Dipak Hudda) से मारपीट कर डाली। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद 8 लोग भी उन्हें अलग नहीं कर पाए। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस स्टेशन में क्यों भिड़े स्वीटी और दीपक?
मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। स्वीटी बूरा (Sweety Bura) ने अपने पति दीपक पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में दोनों को हिसार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-शराब की लत की वजह से कंगाल हुई अभिनेत्री, कर्ज में बेच दिया पूरा घरबार, अर्थी तक के लिए नहीं बचे पैसे
8 लोग भी नहीं रोक पाए लड़ाई, वायरल हुआ VIDEO
पुलिस स्टेशन में स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वीटी और दीपक एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।
स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच पहले बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों सहित करीब 8 लोग भी दोनों को अलग करने में नाकाम रहे। यह झगड़ा कुछ मिनटों तक चला, जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला।
Arjun Award Winner Boxer Sweety Boora and India's International Kabaddi Team Ex – Captain Deepak Huda displaying marital sportsmanship for settling divorce proceedings in the broad daylights!!
You can read the details at this link:
(https://t.co/7bQdqa8Kh3) pic.twitter.com/JTe34F6Q8N— The Story Teller (@IamTheStory__) March 24, 2025
Sweety Bura और दीपक के बीच पहले भी हो चुका है विवाद
बताया जा रहा है कि स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें आती रही हैं। स्वीटी ने दीपक पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, जबकि दीपक का कहना था कि स्वीटी उनके परिवार पर झूठे आरोप लगा रही हैं।
स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक हुड्डा के इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है और आगे की जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस झगड़े को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-भारत को मिला हार्दिक पांड्या से ज़्यादा ख़तरनाक ऑलराउंडर, 8 विकेट चटकाकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी