Police: नोएडा के सेक्टर 92 में शनिवार सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को रोकने की कोशिश की गई। संदिग्ध भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान मैनपुरी निवासी फैजान के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
फर्जी पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार
🚨नोएडा : पुलिस की नकली पुलिसकर्मी से हुई मुठभेड़🚨
👮 पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता था
💸 जेल भेजने की धमकी देकर रुपये ऐंठता था
🔫 थाना फेस 3 पुलिस की बदमाश से मुठभेड़
🆔 मेरठ के अमित उर्फ सुक्के के रूप में पहचान
🏘️ वर्तमान में बहलोलपुर गांव में रह रहा था
📦 कब्जे से वर्दी,… pic.twitter.com/kQKy92X9QD— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 13, 2025
नोएडा के फेज 3 थाना पुलिस (Police) ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। उसे गोली लगी है। आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश का पुलिसकर्मी बताकर आम लोगों से ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ निवासी अमित उर्फ सुक्के के रूप में हुई है। वह फिलहाल नोएडा के बहलोलपुर गाँव में रह रहा था। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, यूपी पुलिस की वर्दी, फर्जी नंबर प्लेट और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।
ऐसे हुई मुठभेड़
आज रात फेज 3 थाना पुलिस (Police) टीपी नगर नाके पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. आरोपी ने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाश गढ़ी गोलचक्कर की ओर भागा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जेल भेजने की धमकी देता
पुलिस (Police) पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों को डरा धमकाकर उनसे पैसे ऐंठता था। वह लोगों को जेल भेजने की धमकी देता था और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से पैसे ऐंठकर आर्थिक लाभ उठाता था।
Also Read…मराठी नहीं बोली तो पड़ गए थप्पड़! महाराष्ट्र में ऑटो ड्राइवर की पिटाई, हाथ जोड़कर मंगवाई माफी