Lionel Messi : अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे के लिए देर राता कोलकाता पहुंच चुके हैं. वह 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत में ही रहेगें, और GOAT इंडिया टूर 2025 के दौरान कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. टूर पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरूख खान और कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसी बीच लियोनेल मेसी की नेटवर्थ चर्चा में आ गई है. चलिए तो आगे जानते हैं कि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की वर्षिक आय कितनी है?
कितनी है Lionel Messi की नेटवर्थ?
38 साल के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) दुनिया के नंबर वन फुटबॉल खिलाड़ी है. वह सिर्फ विदेशों में ही नहीं भारत में भी मशहूर हैं. मेसी ने अब तक 48 खिताब जीते हैं, जो कि उन्हें महान खिलाड़ी बनाता है. वहीं, मेसी की नुमानित नेटवर्थ 850 मिलियन डॉलर (करीब 7,700 करोड़ रुपये) है. हालांकि उनकी कमाई के कई सोर्स है. जिसमें विज्ञापन से लेकर स्पॉन्सरशिप तक शामिल है. जिनके जरिये वह हर साल करोड़ों में कमाई करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विज्ञापन के जरिये मेसी हर साल करीब 70 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं. उनकी एडीडास के साथ लाइफटाइम डील है. लिहाजा, रिटायरमेंट के बाद भी वह एडीडास से जुड़े रहेंगे. जिसके जरिये उन्हें हर साल उन्हें एक अरब डॉलर से ज्यादा मिलता है. इसके अलावा मेसी (Lionel Messi) एप्पल, पेप्सी, मास्टरकार्ड, कोनामी आदि कंपनियों से भी मोटा पैसा कामते हैं.
रियल एस्टेट से भी कमाते हैं पैसा
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अपने खेल के साथ बिजनेस से भी कमाई करते हैं. वह अपना पैसा रियल एस्टेट में लगाते हैं. खबरों के अनुसार, मेसी ने रियल एस्टेट में 50 से 60 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके अलावा उनका एक कपड़ों का भी ब्रांड है और मेसी स्टोर हैं.
दरअसल, लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का अपना क्लोदिंग ब्रांड है, जो The Messi Store के नाम से पहचाना जाता है. यह ऑनलाइन उपलब्ध है, जो कि उनके अपने ब्रांड के डिज़ाइन और एडिडास (Adidas) के साथ उनके कोलैबोरेशन (Collaboration) पर केंद्रित है. वहीं, कपड़ों के स्टोर के जरिये मेसी 150 से 200 मिलियन डॉलर कमाते हैं.
100 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी है. जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है. मेसी प्राइवेट जेट ता इस्तेमाल अपने परिवार के साथ सफर करने के लिए करते हैं. अक्सर वह फैमिली के साथ छुट्टियां बिताते दिखाई देते हैं. वहीं, मेसी के पास कई बड़े लग्जरी होटल भी हैं. इसके अलावा फुटबॉलर के पास महंगे घर और गाड़ियों भी हैं. जिसमें ऑडी, रेंज रोवर, फरारी, मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Lionel Messi से मिलना पड़ेगा काफी भारी, हाथ मिलाने तक के लिए चुकाने पड़ेंगे 10 लाख
