Finger in Ice Cream: मुंबई के मलाड इलाके में एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी। इस आइसक्रीम के कोन के अंदर शख्स को इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला। यह आइसक्रीम ब्रेंडोन फेराओ नाम के एक डॉक्टर ने मंगाई थी। कटी उंगली मिलने पर शख्स ने अपने नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी सामने आने के बाद आइसक्रीम (Finger In Ice Cream) बनाने वाली कंपनी Yummo Ice Cream पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है।
आइसक्रीम में निकली उंगली को थाने लेकर पहुंचा शख्स
ब्रैंडन फेराओ ने बताया है कि उसने यम्मो आइसक्रीम (Finger In Ice Cream) से ऑनलाइन इस आइसक्रीम को ऑर्डर किया था। इतना ही नहीं उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी और तभी उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है। उसने एक बाइट ली और उसे लगा कि उसके मुंह में क्या आ गया है फिर उसने अपने मुंह से वो टुकड़ा निकाला और देखा तो उसे पता चला कि ये किसी की उंगली है। इसे देखते ही वह हक्का-बक्का रह गया। उसने इंस्टाग्राम पेज के जरिए कंपनी से इसकी शिकायत की। कंपनी द्वारा कोई जवाब न मिलने पर उसने आइस बैग में मांस के टुकड़े को रखा और मलाड पुलिस थाने पहुंच गया जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।
आइसक्रीम कंपनी ने जारी किया ये बयान
आइसक्रीम (Finger In Ice Cream) कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमें कल (बुधवार) एक ग्राहक की शिकायत मिली कि उन्हें डिलीवरी पार्टनर द्वारा मंगाए गए हमारे एक प्रोडक्ट में बाहरी वस्तु (फॉरेन ऑब्जेक्ट) मिली है। प्रोडक्ट की क्वालिटी और सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस मामले पर ध्यान दे रहे हैं। ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने आगे कहा, हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। हमने थर्ड-पार्टी निर्माण इकाई पर आइसक्रीम बनाना रोक दिया है। हमने फैसिलिटी और गोदाम में उस प्रोडक्ट को अलग कर दिया है और मार्केट के स्तर पर भी उसे हटा दिया जाएगा। हम कानून से बंधी हुई कंपनी हैं और पूरी तरह से सहयोग करेंगे और मामले की जांच में अधिकारियों का साथ देंगे।
कंपनी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
ब्रेंडोन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 272, 273 और 336 के तहत यम्मो आइसक्रीम (Finger In Ice Cream) कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। आइसक्रीम में मिली उंगली को एक बड़ी साजिश माना जा रहा है। मांस का टुकड़ा इंसान की उंगली जैसा लग रहा है और उसे फोरेंसिक में जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि वह इंसान के शरीर का हिस्सा है या नहीं।
ये भी पढ़ें: ‘कोहली भाई सेक्सी….’ बॉउंड्री पर खड़े विराट कोहली के फैंस ने लिए मजे, अनुष्का शर्मा के नाम से खींची टांग: VIDEO
क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी