Teacher: शहर में गुरुवार रात कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद खूनी वारदात में बदल गया. दबंगों ने सनबीम स्कूल के शिक्षक (Teacher) डॉ. प्रवीण झा (48) की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने पहले उनके हाथ-पैरों से पीटा, फिर ईंट से सिर कुचल दिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को उनके परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तड़के तीन बजे तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.
पार्किंग को लेकर हुई लड़ाई
वाराणसी में कार खड़ी करने के विवाद में दबंगों ने सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले ईंटों से सिर कूंचा फिर लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। मातृ छाया अपार्टमेंट के नीचे हमलावर शिक्षक के मरने तक उसे पीटते रहे।
वारदात के बाद परिजन और आसपास जुटे लोग शिक्षक… pic.twitter.com/qpFhHUIDXJ
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) August 22, 2025
घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट की है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक (Teacher) डॉ. प्रवीण झा बाजार से लौटने के बाद बेसमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे. इसी अपार्टमेंट में रहने वाले प्रवीण कुमार झा और आदर्श कुमार सिंह पटेल ने इस पर आपत्ति जताई. कार हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही झगड़े में बदल गया.
Also Read…दिग्गज कॉमेडियन के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, पूरी इंडस्ट्री का टूटा दिल
Teacher पर ईंट से हमला

आरोप है कि दोनों ने पहले शिक्षक (Teacher) की पिटाई की और फिर ईंट से वार किया. इसी बीच उनका एक और साथी लोहे की रॉड लेकर आ गया और शिक्षक के सिर पर हमला कर दिया. लगातार पिटाई से प्रवीण झा लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े. हमलावर उन्हें तब तक पीटते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई और फिर भाग गए.
तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट
चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ शिक्षक (Teacher) को पास के लाइफ हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया है.
सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने देर रात छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।