First She Bit Her Tongue, Then….Then She Swallowed All The Blood, Helpless Husband Told The Police
First she bit her tongue, then….then she swallowed all the blood, helpless husband told the police

Husband: गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मंडई गांव में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि मंडई गांव निवासी छोटे दास का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। झगड़े के दौरान पत्नी ने धारदार चाकू से अपने पति (Husband) छोटे दास की जीभ काट दी। इसी बीच चलिए आगे जानते पूरा मामला?

जाने पूरा मामला?

गंभीर रूप से घायल छोटे दास को खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से महिला के पति (Husband)को बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. यहाँ उनका इलाज चल रहा है. अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता है. झगड़े से तंग आकर पत्नी ने ऐसी भयावह घटना को अंजाम दिया।

Also Read…टी20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित, इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

पत्नी-Husband के बीच हमेशा होता था झगड़ा

First She Bit Her Tongue, Then….Then She Swallowed All The Blood, Helpless Husband Told The Police
First She Bit Her Tongue, Then….Then She Swallowed All The Blood, Helpless Husband Told The Police

घटना सोमवार देर रात की है, जब पति-पत्नी (Husband) दोनों घर पर झगड़ रहे थे। इसी दौरान पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया। जीभ काटने और मुंह से खून निकलता देख उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। अस्पताल परिसर में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस मामले में अभी तक खिजरसराय थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं

इस बीच, खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी मीना राय ने बताया कि जीभ कटी एक व्यक्ति को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों आपसी विवादों के चलते मारपीट, गोलीबारी और यहाँ तक कि हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं। घरेलू विवादों को सुलझाने के दौरान पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं क्योंकि लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं है। गयाजी की यह घटना पति-पत्नी के बीच बढ़ते झगड़ों का एक उदाहरण है।

Also Read…हिन्दू युवतियों का पहले करवाते धर्मांतरण, फिर जिस्मफरोशी के लिए भेज दी जाती मुंबई, पुलिस ने किया मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...