Flight-Attendant-Became-Owner-Of-21-Crore-Rupees-For-Just-500-Rupees

Flight attendant: फ्लाइट अटेंडेंट प्रिया शर्मा (बदला हुआ नाम) की जिंदगी में अचानक ऐसा मोड़ आया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. कई महीनों तक आर्थिक तंगी से जूझने के बाद प्रिया ने सिर्फ 500 रुपये लगाकर 21 करोड़ रुपये जीत लिए.

इस अप्रत्याशित जीत के बाद उन्होंने विमान में ही अपनी नौकरी छोड़ने की घोषणा कर दी, जिससे यात्री हैरान रह गए. चलिए आगे जानते हैं प्रिया ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या किया जिससे इंस्टा बन गया जैकपॉट।

इंस्टाग्राम ने बदली जिंदगी

Flight Attendent
Flight Attendent

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया कई महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. बढ़ते बिल और रोज़ाना के खर्चों ने उसे मानसिक रूप से थका दिया था. एक दिन वह इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रही थी, तभी उसकी नज़र एक ऑनलाइन कैसीनो के विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें एक खास ऑफर का ज़िक्र था.

प्रिया ने सोचा कि अगर वह सिर्फ़ 500 रुपए निवेश करती है तो उसे ज़्यादा नुकसान नहीं होगा। “मैं आमतौर पर ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करती, लेकिन उस पल मैंने जोखिम उठाने का फैसला किया”.

Also Read…

6,6,6,6,6,6.., DC के खिलाफ संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, मैदान को रणभूमि बना कूट डाले 86 रन

यकीं करना हुआ मुश्किल

शुरुआत में प्रिया को 1 लाख रुपए मिले थे. इसके बाद वह खेलती रहीं और धीरे-धीरे उनकी रकम 10 लाख रुपए और फिर अंत में 21 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रिया का कहना है कि जीतने के बाद उन्होंने कैसीनो टीम से भी इसकी पुष्टि कराई, तभी उन्हें यकीन हुआ कि यह सब सच है.

इस जीत ने सपनों को उड़ान दी

Flight
Flight

जीत के बावजूद प्रिया ने विमान में शांति से अपना काम जारी रखा। वह मुस्कुराती रही और यात्रियों की मदद करती रही. उसने तय किया कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताएगी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, प्रिया ने इंटरकॉम उठाया और यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा, “देवियो और सज्जनो, मैं आपकी क्रू मेंबर प्रिया हूं… और यह मेरी आखिरी उड़ान है!” यह सुनकर सभी यात्री और सहकर्मी चौंक गए, जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

इस जीत के बाद, प्रिया ने अपने सपनों की एक सूची तैयार की जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदना, मालदीव में छुट्टियां मनाना और अपने माता-पिता को एक सपनों का अपार्टमेंट उपहार में देना शामिल है.

Also Read…

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महव‍श बोलीं – ‘मेरे साथ 19 साल की उम्र में…’ रिश्ते से उठाया पर्दा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...