Footballer Gavi'S Girlfriend Is No Less Beautiful Than A Princess
Footballer Gavi's girlfriend is no less beautiful than a princess

Footballer Gavi: स्पेन और एफसी बार्सिलोना के युवा फुटबॉल स्टार गावी इन दिनों अपने खेल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. फुटबॉलर की गर्लफ्रेंड ऐना काफी ज्यादा स्टाइलिश है उनके फैशन सेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है.

तो चलिए आगे जानते हैं की कौन हैं फुटबॉलर गावी (Footballer Gavi) की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया सेंसेशन बनी कई तस्वीरें हुई वायरल?

गर्लफ्रेंड के साथ हुआ वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE ADULT SOCIETY (@adultsociety)

इन सबके बीच फुटबॉलर गावी (Footballer Gavi) को एक मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह सार्वजनिक तौर पर उन्हें गले लगाते और किस करते नजर आए थे.

अब दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा है, लेकिन लोगों ने राजकुमारी और एना के बारे में बात करना शुरू कर दिया है. वहीं एना की खूबसूरती और स्टाइल ने भी सभी का ध्यान खींचा। उनकी हर तस्वीर साबित करती है कि वह काफी स्टाइलिश हैं.

Also Read…लाइव मैच में दिखा कुदरत का कहर, अम्पायर समेत कई खिलाड़ियों पर गिरी बिजली, खौफनाक VIDEO देख उड़े सभी के होश

सोशल मीडिया सेंसेशन बनी गावी की GF

Gavi'S Girlfriend Glamour Show In Mini Dress
Gavi’S Girlfriend Glamour Show In Mini Dress

एना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर तस्वीर में उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है. अब यहां देखिए, वह व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. जिसमें फुल स्लीव्स है, इसे क्रोकेट डिजाइन के साथ नेट पैटर्न में बनाया गया था. इसके साथ ब्राउन बैग कैरी करते हुए, ब्यूटी ने शॉर्ट ड्रेस में किलर लुक दिखाया.

लोगों को ऐना प्लायो की खूबसूरती और फैशन सेंस की खूब पसंद आई अब फुटबॉलर गावी (Footballer Gavi) की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. वो अपने फैशन सेंस से अब स्टार बन गई है.

स्पेन की प्रिंसेस का प्रपोज़ल ठुकराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉलर गावी (Footballer Gavi) और प्रिंसेस के बीच कुछ मुलाकातें हुईं और प्रिंसेस ने उन्हें डेट करने का प्रस्ताव दिया लेकिन, गैवी ने उसे ठुकरा दिया। जिसके बाद उन्हें अपनी एक मैच के दौरान गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ देखा गया।

जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उसके वीडियो को बड़े चाव से शेयर और कमेंट कर रहे हैं कि स्पेन की राजकुमारी का प्रपोजल ठुकराने के बाद उसने एक स्टाइलिश लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया।

Also read…IPL 2025 से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए छोड़ी LSG की टीम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...