School Closed : परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा सिर पर होने के चलते उस पर काफी फोकस कर रहे है। लेकिन अब परीक्षा के ठीक कुछ समय पहले ही विद्यार्थियों के लिए एक आदेश जारी हुआ है। इसमें बताया गया है की विद्यार्थियों के लिए विद्यालय बंद कर दिए गए है।
सरकार ने उनकी छुट्टियां (School Closed) लगा दी है और ये छुट्टियां 31 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं आना है।
विद्यालयों की पड़ी छुट्टियां
दरअसल उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और धुंध का असर रविवार को देवरिया जिले में देखने को मिला। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने 31 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद (School Closed) रखने के निर्देश दिए हैं।
यहां कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। रविवार को जिले में धुंध और कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ठंड के चलते विद्यालय रहेंगे बंद
वहीं अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने ठंड को देखते हुए 31 जनवरी तक जिले के कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड (बेसिक शिक्षा और सीबीएसई व आईसीएसई) स्कूलों में अवकाश किया है। जिसमें सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्देश रविवार की देर शाम जारी किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि ठंड के कारण बच्चों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है।
UP में मौसम परिवर्तन और कड़ाके की ठंड
मौसम परिवर्तन और कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 31 तक जनवरी अवकाश (School Closed) रहेगा। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम की अनुमति से जिले में संचालित सभी बोर्ड, परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में विभागीय कार्य निपटाएंगे।
घने कोहरे से आवागमन में भी दिक्कत
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में सुबह (School Closed) और शाम घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इसके आवागमन में भी असुविधा हो रही है। साथ ही घने कोहरे के चलते भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही रोड़वेज बसों और अन्य वाहनों कि आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है।
यह भी पढ़ें : मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें