Foreign Players Scared Of India-Pakistan Tension, Refused To Play In Pakistan

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) कुछ इस कदर चरम पर था कि विदेशी खिलाड़ी पूरी तरह से सहम गए थे, जिसके कारण कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी से वापस जाने की बात की थी। हालांकि, बीच में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह ऐलान किया कि पीएसएल को यूएई में पूरा जाएगा, लेकिन यूएई ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया। वहीं अब इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले एक खिलाड़ी ने भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की हालत से रूबरू कराया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….

खिलाड़ियों में डर का माहौल

India-Pakistan Tension
India-Pakistan Tension

पीएसएल में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की हालत से रूबरू कराया है। रिशाद ने बताया कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित यूएई पहुंचाया गया है। आपको बता दें, रिशाद पीसीएल 2025 में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों में डर का माहौल था। कुछ खिलाड़ी तो इतने डर गए थे कि उन्होंने पाकिस्तान वापस न जाने की बात कही। एक खिलाड़ी तो एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनकर रोने लगा था।

यह भी पढ़ें: 4 घंटे भी अपनी जुबान पर न टिक सका पाकिस्तान, LOC समेत कई सीमावर्ती इलाकों में तोड़ा सीजफायर

 

इस खिलाड़ी ने कही पाकिस्तान न जाने की बात

रिशाद ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि पीएसएल के स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के अंदर डर आ गया था। इंग्लैंड के टॉम करन तो रोने लगे थे। उन्होंने बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड विसे, टॉम कुरेन जैसे खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने तो यहां तक कह दिया कि वह अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। खासकर ऐसे हालात में क्योंकि लीग में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ी घबराए हुए थे।

रिशाद ने यह भी कहा, ‘बहुत ही ज्यादा चिंतित टॉम कुरैन को सांत्वना देना सबसे ज्यादा मुश्किल था। वह हवाईअड्डे गए, लेकिन पता चला कि यह बंद हो चुका था। ऐसे में कुरैन ने बच्चों की तरह रोना शुरू कर दिया था। ऐसे में दो-तीन लोगों को उन्हें संभालना पड़ा।”

सुरक्षित दुबई पहुंचे सभी खिलाड़ी

रिशाद ने आगे कहा कि, ‘अच्छी बात है कि हम मुसीबत से निकलकर सुरक्षित दुबई पहुंच चुके है और मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। दुबई में पहुंचने के बाद हमने सुना है कि एयरपोर्ट से निकलने के 20 मिनट बाद यहां एक मिसाइल आकर गिरी। यह खबर बहुत ही डराने वाली और दुखद भी थी। बहरहाल, अब दुबई पहुंचकर हम राहत महसूस कर रहे है।’

यह भी पढ़ें: भारत के ताबड़तोड़ हमलों से घबराया पाकिस्तान, अमेरिका की मदद से लागू हुआ दोनों देशों के बीच सीजफायर