Fraud News In An Attempt To Remove Black Magic From Boyfriend, Girl Got Cheated Of Rs. 53 Lakhs
Fraud News : डिजिटल स्कैम (Fraud News) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आजकल डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसमें स्कैमर खुद को पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी से बताकर लोगों को कॉल करता है और फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने की बात कहकर ठगने की कोशिश करता है।
अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी को स्कैमर ने जाल में फंसाकर 53 लाख रुपये ठग लिए।

तांत्रिक विद्या के जरिये महिला से ठगे लाखों रुपए

Fraud News

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि जालसाजों ने एक फर्जी (Digital Scam) रूप बनाया था, जो किसी वैध निजी बैंक के स्टॉक एप्लीकेशन की कॉपी जैसा था। जालसाजों ने महिला से कई अंतरराष्ट्रीय खातों में पैसे जमा करवाए और उन्हें अपना अकाउंट बताया।
तांत्रिक विद्या दिखाकर लालच (Fraud News) देते थे। शुरुआत में कुछ पैसे जमा करवाने के बाद उन्होंने बोला की वह उस महिला से तांत्रिक विद्या से सही कर देंगे।

तांत्रिक ने महिला से लिए थे ठीक कराने के पैसे

Fraud News

ठग ने महिला को विश्वास दिलाया कि वह तांत्रिक विद्या का उपयोग करके काला जादू हटा सकता है और उससे इसके लिए कुछ भुगतान करने को कहा। महिला ने पहले उसे कुछ पैसे दिए और फिर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए फर्जी तांत्रिक को करीब 3.5 लाख रुपये भेजे। महिला ने कुल 53 ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे (Fraud News) भेजे।
लेकिन महिला ने देखा कि इतने पैसे देने के बाद भी ऋषिकेश के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। जब महिला ने यह बात जालसाज को बताई तो उसने जवाब दिया कि कुछ तांत्रिक अनुष्ठान चल रहे हैं।

मुंबई बुलाने के बाद मिलने नहीं तांत्रिक

Fraud News

ठग ने महिला से बोला था कि आपको कुछ विशेष अनुष्ठान के लिए राजस्थान आना होगा। लेकिन महिला ने वहां जाने से इनकार कर दिया और उसे मुंबई बुलाया लेकिन जालसाज (Fraud News) ने उससे संपर्क नहीं किया। जिसके बाद महिला को समझ में आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने वकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने जब यह बात जालसाज को बताई तो उसने जवाब दिया कि कुछ तांत्रिक अनुष्ठान चल रहे हैं।

शक होने के बाद महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Fraud News

इसके बाद महिला को समझ में आ गया (Fraud News) कि उसके साथ ठगी हुई है और उसने वकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई। वकोला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : ‘चेपॉक में खेलना हमेशा….’ CSK को उन्हीं के गढ़ में हराने के बाद खुशी से झूमे कप्तान रजत पाटीदार